News Vox India
शहर

कैंट क्षेत्र से ड्रग सप्लायर गिरफ्तार

बरेली ।कैंट पुलिस को मिलिट्री इंटेलिजेंस के एक इनपुट के आधार परड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है ।उसके पास से पुलिस ने कुछ कैश , स्मैक की पुड़िया बरामद की है। जानकारी के मुताबिक मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की बरेली इकाई की सूचना के आधार पर कैंट एरिया के  बंगला न. 41  विशप स्कूल के पास ड्रग्स सप्लायर  सैयद फैज अली पुत्र मुदस्सर अली निवासी खन्नू मोहल्ला मकान नंबर 113 मस्जिद मधु डुमनी ,थाना किला चौकी  दूल्हे मियां बरेली ,को कैंट पुलिस ने ड्रग्स स्मैक साथ आरोपी सैय्यद फैज को कैंट एरिया से गिरफ्तार किया है। उस पर  कुछ स्कूलों मैं ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है।

Related posts

ट्रेन की चपेट में आने से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

newsvoxindia

कांग्रेस सत्ता में होती तो कभी नहीं बन पाता राम मंदिर : छत्रपाल

newsvoxindia

34 ग्राम स्मैक के साथ उत्तराखंड का तस्कर गिरफ्तार

newsvoxindia

Leave a Comment