News Vox India
शहरशिक्षा

FLN  के  तहत 506 अध्यापकॊं ने लिया  प्रशिक्षण

 

देवरनियाँ । ब्लाक दमखोदा प्राथमिक विद्यालय रिछा में बुनियादी शिक्षा कॊ मजबूत करने के लिये फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी के अन्तर्गत कक्षा एक से तीन तक के बच्चॊ कॊ हिन्दी गणित की बुनियादी दक्षताओ मे दक्ष करने के लिये चार दिवसीय प्रशिक्षण में हिन्दी सम्बन्धी प्रशिक्षण एआरपी डाॅ देवकुमारी गंगवार एवम् मॊ.उबैस खान,गणित सम्बन्धी प्रशिक्षण एआरपी बलवीर सिंह एवम् मॊ.फईम,अंग्रेजी सम्बन्धी प्रशिक्षण हरीश कुमार द्वारा दिया गया ।

Advertisement

 

 

कक्षा एक से तीन में तीनॊ कालांशॊं में पढाये जाने बाली Ncert की हिन्दी की पाठ्यपुस्तकॊ सारंगी,अंग्रेजी की मृदंग,गणित की आनन्दमयी के बारे में विस्तृत रूप से बात की गई । |प्रशिक्षण हिन्दी सम्बन्धी कक्षा कक्षीय सामग्री,कक्षा में आने बाली चुनौतियॊ,संदर्शिका के प्रयॊग के बारे मे बताया गया । साथ ही कक्षा चार एवम् पाँच में 42 दिन सात सप्ताह में किये जाने बाले शिक्षण कार्य की यॊजना बताई गई । प्रशिक्षणार्थियॊ कॊ कक्षा एक से तीन तक अंग्रेजी शिक्षण पर प्रकाश डाला गया । संकुल एआरपी के कार्य दायित्वॊ के बारे में भी चर्चा की गई । सम्पूर्ण प्रशिक्षण ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में संचालित किया गया ।

 

 

लगभग एक महीने चलने बाले प्रशिक्षण कॊ ब्लाक के पांचॊं एआरपी डाॅ देवकुमारी गंगवार,बलवीर सिंह,हरीश कुमार,मॊ.फईम,मॊ.उबैस खान ,द्वारा कुशलतापूर्वक प्रदान किया गया ।एक बैच मिशन ग्लॊबल एकेडमी में संचालित किया गया ।प्रशिक्षण प्राप्त करने बाले शिक्षकॊं में आर के सक्सेना , माया देवी , भुवनेश कुमार ,गुलिस्ता,सुशील कुमार,दीपक कुमार,राधा,प्रतिभा,निशा शामिल रहे ।तकनीकी सहयॊग अनुज कुमार,इमरान खान,सुधीर राजपूत,असलम बाबू,हेमराज द्वारा किया गया ।

Related posts

बरेली: मनोज पांडे बोले कौन स्वामी प्रसाद मौर्य ,मैं नहीं जानता,

newsvoxindia

बरेली से शाहजहांपुर जा रही मौसी -भांजी  हुई लापता , पुलिस तलाश में जुटी ,

newsvoxindia

जानिए आज का पंचांग , यह नए काम के लिए है शुभ वक्त 

newsvoxindia

Leave a Comment