प्रदीप कुमार
बरेली । आंवला कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे सरकार के द्वारा बनाया गया 50 शैय्या युक्त एम सी एच विंग महिला अस्पताल का भौतिक परीक्षण और ऑडिट करने इलाहाबाद की टीम पहुंची। टीम ने ऑडिट किया और पूरा नवनिर्मित अस्पताल घूम कर देखा। सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया इलाहाबाद से टीम 50 शैय्या युक्त एम सी एच विंग महिला अस्पताल का ऑडिट करने आई थी। जिसमें सब कुछ ठीक पाया गया है। अभी शासन से स्टाफ की नियुक्ति नहीं हुई है जब शासन से स्टाफ की नियुक्ति हो जाएगी तभी यह महिला अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा। ऑडिट के दौरान सीएचसी पर पर तैनात नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र सिंह कुशवाहा मौजूद रहे।