News Vox India
शहरस्वास्थ्य

आंवला में बना 50 शैय्या युक्त एम सी एच विंग महिला अस्पताल का ऑडिट करने पहुंची टीम

प्रदीप कुमार

बरेली । आंवला कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे सरकार के द्वारा बनाया गया 50 शैय्या युक्त एम सी एच विंग महिला अस्पताल का भौतिक परीक्षण और ऑडिट करने इलाहाबाद की टीम पहुंची। टीम ने ऑडिट किया और पूरा नवनिर्मित अस्पताल घूम कर देखा। सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया इलाहाबाद से टीम 50 शैय्या युक्त एम सी एच विंग महिला अस्पताल का ऑडिट करने आई थी। जिसमें सब कुछ ठीक पाया गया है। अभी शासन से स्टाफ की नियुक्ति नहीं हुई है जब शासन से स्टाफ की नियुक्ति हो जाएगी तभी यह महिला अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा। ऑडिट के दौरान सीएचसी पर पर तैनात नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र सिंह कुशवाहा मौजूद रहे।

Related posts

16 अगस्त को फरीदपुर में होगा रोजगार मेले  का आयोजन ,

newsvoxindia

बदायूं में उधारी के रुपये नहीं देने पर युवक की हत्या, पुलिस ने दर्ज किया केस,

newsvoxindia

फरीदपुर में हादसा, दिल्ली लखनऊ हाईवे पर ट्रक ने मारी टक्कर, डिवाइडर के दूसरे पार जा पहुंची कार, पांच लोग घायल,

newsvoxindia

Leave a Comment