News Vox India
शहर

48 ग्राम  स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

आरोपी के बहनोई और भाई भी तस्करी के काम में रहे है संलिप्त 
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को  एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर हाईवे के रहपुरा अंडरपास से एक तस्कर को 48 ग्राम स्मैक के साथ  गिरफ्तार किया है।  रहपुरा अंडरपास से चिटौली रोड पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर स्मैक तस्कर रिजवान पुत्र शमशाद वार्ड 13 सराय को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 48 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5.76लाख रुपये के आसपास  है। पुलिस  पूछताछ में आरोपी  रिजवान ने कबूल किया कि वह काशीपुर (उत्तराखंड) से तस्करी कर स्मैक लाता है और इलाके मे घूम-घूम कर बेचता है।
स्मैक तस्करी का काला कारोबार वह काफी समय से करता रहा है। रिजवान पर स्मैक तस्करी और अन्य आपराधिक वारदातों के छह मुकदमे पहले से दर्ज है। पुलिस ने बताया कि रिजवान के सगे बहनोई मोहसिन और भाई नदीम के घर से कुछ दिन पहले स्मैक की फैक्ट्री चलती पकड़ी गई थी।प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट मे पेश किया गया, जहां से उसे  जेल भेज दिया गया है।

Related posts

Shahjhanpur News:डग्गामार बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलटी , 36 से अधिक लोग घायल।

newsvoxindia

बकरे को साथ लेकर पहुंचा पीड़ित एसएसपी दफ्तर , जाने पूरा मामला 

newsvoxindia

छेड़छाड़ करने वाले युवक को सबक सिखाने के लिए हत्यारोपियों ने की थी हत्या, यह है पूरा मामला,

newsvoxindia

Leave a Comment