आरोपी के बहनोई और भाई भी तस्करी के काम में रहे है संलिप्त
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर हाईवे के रहपुरा अंडरपास से एक तस्कर को 48 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। रहपुरा अंडरपास से चिटौली रोड पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर स्मैक तस्कर रिजवान पुत्र शमशाद वार्ड 13 सराय को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 48 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5.76लाख रुपये के आसपास है। पुलिस पूछताछ में आरोपी रिजवान ने कबूल किया कि वह काशीपुर (उत्तराखंड) से तस्करी कर स्मैक लाता है और इलाके मे घूम-घूम कर बेचता है।
स्मैक तस्करी का काला कारोबार वह काफी समय से करता रहा है। रिजवान पर स्मैक तस्करी और अन्य आपराधिक वारदातों के छह मुकदमे पहले से दर्ज है। पुलिस ने बताया कि रिजवान के सगे बहनोई मोहसिन और भाई नदीम के घर से कुछ दिन पहले स्मैक की फैक्ट्री चलती पकड़ी गई थी।प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट मे पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।