शीशगढ़। बिजली के बकाया बिल जमा न करने को लेकर बिजली विभाग द्वारा आज सोमवार को की गई छापेमार कार्यवाही में 46 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए तथा 37 उपभोक्ताओं ने समाधान योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराया।बिजली विभाग के अवर अभियंता संतोष शर्मा ने आज अपनी बिजली विभाग की टीम के साथ शीशगढ़ कस्बे में बकायादारों के घरों पर छापेमार कार्यवाही की काफी समय से बकाया जमा न करने पर 46 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए साथ ही 35 उपभोक्ताओं ने एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराया।
अवर अभियंता संतोष शर्मा ने बताया कि बकाएदारों पर छापेमार कार्यवाही बदस्तूर जारी रहेगी असुविधा से बचने के लिए बकाएदार एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं। जाफरपुर बिजलीघर पर प्रत्येक दिन शिविर लगाया जा रहा है।बकाएदार अपनी बकाया राशि अवश्य जमा करें इसके अलावा कस्बे के प्रत्येक वार्ड में बिजली के बकाया बिल जमा करने के लिए लगातार तिथिवार शिविर लगाए जा रहे है।
एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए जल्द ही उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन कराएं बकाएदारों पर छापेमार कार्यवाही जारी रहेगी कनेक्शन भी काटे जाएंगे।