News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

भोजीपुरा से सैंथल के बीच रेलवे ट्रैक से 42 नग पैन्ड्रोल खुराफाती ने निकाले , मुकदमा दर्ज 

अज्ञात व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक से निकाले पैन्ड्रोल क्लिप
पैन्ड्रोल क्लिप निकाले जाने से की खबर से  मचा हड़कंप
रेलवे के अधिकारी की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा

बरेली।  भोजीपुरा से सैंथल रेलवे ट्रैक से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 8 जनवरी को 42 नग पैन्ड्रोल क्लिप निकाल कर रेलवे ट्रैक के आसपास बिखेर दिए। मामले की सूचना जैसी ही रेलवे के अधिकारियों को मिली तो मामले की शिकायत भोजीपुरा पुलिस से की गई। जानकारी के मुताबिक पैन्ड्रोल क्लिप निकाले जाने  की वजह से ट्रैक पर करीब आधे घंटे तक ट्रैक प्रभावित रहा। वही रेलवे सीनियर सेक्शन इंजीनियर नेत्रपाल सिंह की और मामले की सूचना पुलिस को दी  गई इसके बाद पुलिस ने 9 जनवरी देरशाम को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पुलिस को दी गई तहरीर में रेलवे अधिकारी ने यह भी बताया है कि 10 पैन्ड्रोल क्लिप छोड़कर सभी रेलवे ट्रैक के आसपास से मिल गई है। और उन्हें उनके स्थान पर लगा भी दिया गया है। वही शिकायतकर्ता का भी आरोप है कि किसी ने ट्रैन को गिराने और रेलपथ को नुकसान पहुंचाने की नियत से यह काम किया है। फिलहाल भोजीपुरा अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Related posts

प्रीति रोग में चंद्रमा रहेगा मेहरबान भोलेनाथ को चढ़ाए काले तिल और गाय का दूध, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

newsvoxindia

बिथरी थाना क्षेत्र में 6 लाख की हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा , साले -बहनोई सहित तीन गिरफ्तार ,

newsvoxindia

नशे में धुत होकर थाने पहुंचा सिपाही तो स्थानीयों ने मामले की शिकायत सीएम से की ,

newsvoxindia

Leave a Comment