News Vox India
शहर

युवक को घर बुलाकर  पीटने के मामले में महिला सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शीशगढ़। कस्बा  मुकेश कुमार सिंह ने गांव के 4 लोगो के खिलाफ घर बुलाकर बंधक बनाकर पीटने के मामले में। मुकदमा दर्ज कराया है।पीड़ित के मुताबिक  7सितंबर को सुबह अपने घर के पास गांव के ही प्रेमपाल की मोटरसाइकिल स्टार्ट कर रहा था।वहां गांव के कई लोग मौजूद थे।उसी समय गांव का भूपेंद्र व उसकी पत्नी आई और काम का बहाना बताकर अपने घर ले गई। वहां पर गांव का सुनील पुत्र त्रिलोकी व सूरज उर्फ शमी भी था। घर पर ले जाकर आरोपियों ने उसको बंधक बनाकर मारपीट की और सुनील ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में भूपेंद्र ने युवक के दोनों हाथ पकड़ रखे हैं।और सुनील भूपेंद्र की पत्नी से युवक को मारने के लिए कहता है। जिसके बाद महिला युवक के साथ मारपीट करती दिखाई दे रही है।
मुकेश ने बताया कि इन लोगो ने साजिश कर महिला से छेड़छाड़ का फर्जी मुकदमा भी लिखा दिया। जिस समय की घटना दिखाई थी।उस समय वह अपने दोस्तों के साथ था। पीड़ित मुकेश की शिकायत पर पुलिस ने सुनील  उर्फ देवेंद्र पुत्र त्रिलोकी,सूरज उर्फ शमी पुत्र शंकर लाल, भूपेंद्र व उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

सलमान रुश्दी की हालत नाजुक , हमले में आई है कई गंभीर चोटें ,

newsvoxindia

खानकाहे नियाजिया में हुई जश्ने चिरांगा की रश्म, बड़ी संख्या में पहुँचे लोग,

newsvoxindia

सड़क सही कराने के लिये उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

newsvoxindia

Leave a Comment