News Vox India
धर्मशहर

33 केवी लाइन में फाल्ट आने से 10 घंटे ठप रही शीशगढ़ की बिजली आपूर्ति

शीशगढ़। 33 केवी लाइन में खराबी आने से कस्बे सहित लगभग 12 दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित रही।रिछा बिजली घर से शेरगढ़ होकर शीशगढ़ आने वाली 33 केवी लाइन में मंगलवार की दोपहर 2 बजे खराबी आ गई। लाइन में खराबी आने से जाफरपुर बिजली घर में बोल्टेज की समस्या खड़ी हो गई। बोल्टेज पूरे न आने से जाफरपुर बिजली घर से पोषित कस्बे व क्षेत्र के गांवों को दो हिस्सों में बाट कर बिजली सप्लाई दी गई। अत्याधिक गर्मी में बिजली आपूर्ति न मिलने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई। कस्बे व गांवों में लोग हाथों से पंखा झलकर हवा करते हुए दिखाई दिए। आधे क्षेत्र को रात 12 बजे के बाद बिजली आपूर्ति मिल सकी।

Related posts

बहेड़ी में भेड़ियों की खबर से मचा हड़कंप , मौके पर वनविभाग की टीम पहुंची

newsvoxindia

आयुष्मान और सौभाग्य योग के संगम में बरसेगी हनुमान जी की विशेष कृपा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

सीबीगंज में सड़क हादसा ,एक की मौत ,7 घायल ,इंस्पेक्टर भी बाल बाल बचे

newsvoxindia

Leave a Comment