शीशगढ़। 33 केवी लाइन में खराबी आने से कस्बे सहित लगभग 12 दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित रही।रिछा बिजली घर से शेरगढ़ होकर शीशगढ़ आने वाली 33 केवी लाइन में मंगलवार की दोपहर 2 बजे खराबी आ गई। लाइन में खराबी आने से जाफरपुर बिजली घर में बोल्टेज की समस्या खड़ी हो गई। बोल्टेज पूरे न आने से जाफरपुर बिजली घर से पोषित कस्बे व क्षेत्र के गांवों को दो हिस्सों में बाट कर बिजली सप्लाई दी गई। अत्याधिक गर्मी में बिजली आपूर्ति न मिलने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई। कस्बे व गांवों में लोग हाथों से पंखा झलकर हवा करते हुए दिखाई दिए। आधे क्षेत्र को रात 12 बजे के बाद बिजली आपूर्ति मिल सकी।
previous post