News Vox India
धर्मशहर

30 किमी की दंडवत यात्रा सम्पन्न ग्रामीणों ने किया स्वागत

आंवला। तहसील के प्राचीन रामनगर अहिच्छत्र मंदिर से 80 वर्षीय बुजुर्ग ने 30 किमी की दंडवत यात्रा प्रारंभ की‌ थी। रामनगर से आंवला होते हुए भमोरा रोड के गांव हरूनगला के समीप स्थित प्राचीन मंदिर बाबा बनखंडी नाथ पर सोमवार को दंडवत यात्रा करते हुए बुजुर्ग पहुंचे। उनका गांव के लोगों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। आंवला तहसील क्षेत्र के गांव भीमलौर के शिवलाल सिंह बुजुर्ग रोजाना कठिन परिश्रम के साथ एक सप्ताह से भीषण गर्मी में पैदल बिना चप्पल से करीब चार किमी की दंडवत यात्रा कर रहे थे। अपने हाथ में नारियल लेकर दंडवत प्रणाम करते थें और आगे चलते रहते हैं। उनका साथ देने के लिए लगभग आधा दर्जन लोग भी उसका साथ देते हुए चल रहें थे। बुजुर्ग हरूनगला के समीप प्राचीन मंदिर बाबा बनखंडी नाथ पर सोमवार को पहुंचें। इस दौरान समाजसेवी डा जीराज यादव और भारी संख्या में ग्रामीणों ने बुजुर्ग का पुष्प बरसाकर जोरदार स्वागत किया। यात्रा संपन्न होने पर मंदिर के महंत से आशीर्वाद लिया।

Related posts

बवाल का फर्जी वीडियो ट्वीटर हैंडलर ने किया ट्वीट , पुलिस ने कहा मामले में  एक साल पहले कर चुकी है कार्रवाई ,

newsvoxindia

झूठ पर सच भारी : गंजा दूल्हा देखकर दुल्हन ने शादी से किया इंकार , बुलाई गई मौके पर पुलिस ,

newsvoxindia

नवरात्र स्पेशल :जानिए कैसे करे कलश की स्थापना और मां भगवती की पूजा,

newsvoxindia

Leave a Comment