युवा अधिकारियों की बात से दिखे संतुष्ट ,
कमलेश शर्मा ,
शाहजहांपुर | देश में अग्निवीर योजना की भर्ती में सेना की तैयारी करने वाले छात्र ना केवल आंदोलन कर रहे हैं बल्कि आगजनी हिंसा कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वही शाहजहांपुर मे पुलिस प्रशासन ने छात्रों के मनों में फैली हुई भ्रांतियों को दूर करने के लिए अनोखा प्रयास किया है। शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक ने सेना की भर्ती के लिए ट्रेनिंग ले रहे सभी छात्रों को स्टेडियम में बुलाकर पूर्व सैनिक अधिकारियों के बीच वार्ता कराई है। इस दौरान सैनिक के अधिकारियों और पुलिस अधीक्षक ने छात्रों के मनों में बैठी हुई भ्रांतियों को दूर किया। इस मीटिंग से सभी छात्र संतुष्ट नजर आए हैं। इस दौरान छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा जिसे प्रशासन ने ज्ञापन लेकर सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया है।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि उन्होंने सैनिकों के पूर्व अधिकारियों को बुलाकर छात्रों के मनों में बैठी दो दुविधाओं को दूर दूर किया है जिसके चलते सैकड़ों छात्र इस मीटिंग में संतुष्ट दिखाई दिए। इस दौरान सरकार से और भी सुविधाएं देने की बात को लेकर उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है | पुलिस अधीक्षक के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह उनकी बात सरकार तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उनकी है ।