बरेली। खुसरों कॉलेज में छात्रों से करोड़ो की ठगी का आरोपी विजय शर्मा पर एसएसपी अनुराग आर्या ने 25 हजार रुपए इनाम रखा है। सपा नेता विजय शर्मा ने खुसरों कॉलेज के प्रबंधक शेर अली जाफरी के साथ मिलकर कई सेशन के 378 डी फार्मा के छात्रों को फोटो शॉप से डिग्री तैयार करके 3.65 करोड़ रुपये की ठगी की थी। विजय शर्मा ने सपा के नेता के रूप में कैंट विधानसभा से चुनाव लड़ने का प्रचार भी किया था। विजय शर्मा ने समाज मे अपनी पकड़ बनाने के लिए श्री जावेश्वरी चेरिटेबल नाम से अस्पताल भी चलाया था जिसमें उसने डॉक्टर के तौर पर काम किया था ।
जानकार यह भी बताते है कि उसने कहीं से कोई डॉक्टरी की डिग्री नहीं ली पर फर्जी डॉक्यूमेंट से खुद को डॉक्टर घोषित कर लिया था। एसएसपी के आदेश पर बनी एसआईटी की टीम विजय शर्मा की गिरफ्तारी के लिए यूपी उत्तराखंड सहित दिल्ली में लगातार तलाश कर रही है। एसपी ग्रामीण मानुष पारिक ने बताया कि खुसरों कॉलेज के प्रकरण में विजयशर्मा की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी बरेली ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। जल्द उसे गिरफ्तार मिया गया है। वहीं इस केस के अन्य आरोपी शेर अली जाफरी और उनके बेटे फिरोज अली को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।