News Vox India
शहरस्वास्थ्य

मीरगंज में शुरू हुआ 155 घंटे नॉन-स्टॉप सफाई अभियान

 

मीरगंज। महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार सुबह से मीरगंज कस्बे में 155 घंटे का नॉन-स्टॉप सफाई अभियान शुरू किया गया। शासन के निर्देशानुसार यह विशेष स्वच्छता अभियान पूरे नगर में एकजुटता के साथ संचालित हो रहा है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) संदीप चंद्रा ने बताया कि यह सफाई अभियान नगर पंचायत चेयरमैन योगेन्द्र कुमार गुप्ता की देखरेख में 2 अक्टूबर की रात 8 बजे तक चलेगा। इस महासफाई अभियान का उद्देश्य महात्मा गांधी को स्वच्छता के प्रति उनके अतुलनीय योगदान के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करना है।

 

 

अभियान के दौरान ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें स्वच्छ स्कूल, स्वच्छ घर, स्वच्छ फूड स्ट्रीट, और सांस्कृतिक उत्सव शामिल हैं। साथ ही, सफाई मित्रों के लिए विशेष सुरक्षा शिविर का आयोजन भी किया गया है, जिसमें उनके स्वास्थ्य की जांच, सफाई उपकरण और सुरक्षा किट का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा, सफाई कर्मियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।इस अभियान की शुरुआत के दौरान राजीव गिरी, जितेंद्र कुमार सहित कई सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने इस स्वच्छता मिशन में अपना योगदान दिया।

Related posts

गन्ना की फसल को चोटी बेधक व लाल सड़न से बचाएं किसान

newsvoxindia

सफलता के लिए आज मीठे दूध से करें भोलेनाथ का अभिषेक ,गणेश जी को लगाए आवाले का भोग ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

आज संक्रांति दिवस में करे भगवान सूर्य और गणेश की पूजा -होगी भाग्य वृद्धि ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment