News Vox India
खेती किसानीशहर

आंवला में 1000 करोड़ की डेयरी फैक्ट्री से मिलेगा रोजगार, 28 करोड़ की सड़क का भूमिपूजन

आंवला। उत्तर प्रदेश के आंवला में विकास की नई बयार चल पड़ी है। शनिवार को केबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने आंवला विधानसभा क्षेत्र में दो बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने अलीगंज-आंवला मार्ग पर 1000 करोड़ रुपये की लागत से बन रही बरेली डेयरी लिमिटेड की फैक्ट्री का निरीक्षण किया।

Advertisement

 

मंत्री ने बताया कि यह डेयरी प्लांट क्षेत्र के पशुपालकों के लिए वरदान साबित होगा। फैक्ट्री 5-50 किलोमीटर की परिधि में दूध का संग्रहण करेगी और प्रत्येक गांव में दूध कलेक्शन सेंटर स्थापित किए जाएंगे। मानक प्रक्रिया के तहत निर्धारित समय पर वाहनों द्वारा दूध एकत्र किया जाएगा। साथ ही दुग्ध समितियों का गठन किया जाएगा और गोबर व गोमूत्र का भी व्यावसायिक उपयोग होगा।

इसी दौरान मंत्री ने गैनी-अलीगंज-आंवला मार्ग के चौड़ीकरण और नवीनीकरण का भी भूमिपूजन किया। 28 करोड़ रुपये की इस परियोजना से क्षेत्र में यातायात सुविधाएं बेहतर होंगी। यह सड़क परियोजना आंवला के विकास को नई गति प्रदान करेगी और इसे ‘सर्वोत्तम’ बनाने में सहायक होगी।

 

उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि के बाद पशुपालन ही आजीविका का प्रमुख स्रोत है। इन दोनों परियोजनाओं से न केवल क्षेत्र का विकास होगा बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।

Related posts

इवेंट मैनेजर की बाइक हुई चोरी , बारादरी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

newsvoxindia

 सोने के साथ  चांदी के दामों में आई कमी , यह है आज के भाव। 

newsvoxindia

उल्टा लटका संविदा कर्मी ,बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने , घटना का वीडियो वायरल

newsvoxindia

Leave a Comment