News Vox India
शहर

जन शिकायतों के निस्तारण में  थाना शीशगढ़ बना नंबर 01

 

शीशगढ़।आई जी बरेली डॉ राकेश सिंह  के निर्देशन में शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई समाधान प्रणाली  के माध्यम से प्राप्त जन शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण पर शासन द्वारा जारी रैंकिंग में माह  अक्टूबर – 2024 में बरेली परिक्षेत्र के थाना शीशगढ़ ने उत्तर प्रदेश में ‘प्रथम स्थान’ प्राप्त किया है।
विगत तीन माह(अगस्त, सितम्बर व अक्टूबर-2024) में लगातार बरेली परिक्षेत्र के थाना शीशगढ़ के  द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है।

 

बरेली परिक्षेत्र के जनपदों के 43 थानों द्वारा माह जनवरी 2024 से लगातार प्रदेश में संयुक्त रुप से प्रथम स्थान प्राप्त किया जा रहा है जिसमे जनपद बरेली के कुल 15 थानों में थाना शीशगढ़ ने भी प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला बरेली के साथ साथ  उत्तर प्रदेश में अलग स्थान हासिल किया है।इंस्पेक्टर शीशगढ़ राधेश्याम ने बताया कि शासन द्वारा संचालित जनसुनबाई समाधान प्रणाली के माध्यम से प्राप्त जन शिकायतों को गुणबत्ता पूर्ण समयबद्व निस्तारण कराने में वह हमेशा तत्पर रहते हैं।

 

 

इसी का परिणाम है कि उनके थाना शीशगढ़ ने बरेली के साथ साथ उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनका कहना है कि जनता के सेवक हैं,इसलिए वह पीड़ित की समस्या को सीधे सुनकर उसका गुणबत्ता पूर्वक तुरन्त समाधान करते हैं।उनकी अपील है कि कोई भी फरियादी उनसे बेझिझक सीधे मिलकर अपनी समस्या बता सकता है। उसका तुरन्त निस्तारण कराया जाएगा।

Related posts

 टेंपू अनियंत्रित होकर हाईवे पर पल्टा, आधा कई सवारी घायल

newsvoxindia

ओएसिस ने खलीफा क्रिकेट एकेडमी को तीन विकेट से हराया।

newsvoxindia

रंजिशन ग्रामीण के घर में घुसकर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

newsvoxindia

Leave a Comment