News Vox India
खेती किसानीशहर

फतेहगंज ब्लॉक में लगाये गए सवा लाख पौधे

फतेहगंज पश्चिमी।वृहद पौधा रोपण अभियान के तहत शनिवार को समूचे स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र में करीब सबा लाख पौधो को लगाया गया।जबकि ब्लॉक परिसर और मंसूर गंज में विधायक डीसी वर्मा और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतेन्द्र यादव,उपजिला अधिकारी तृप्ति गुप्ता,खंड विकास अधिकारी आनंद विजय यादव ने पौधा रोपण किया।वही थाना परिसर में थाना प्रभारी धनंजय पांडेय और अन्य पुलिस कर्मियों ने करीब 600 पौधा लगाएं। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में चेयरमैन इमराना बेगम और ईओ शिवलाल राम ने करीब 16 सौ पौधे लगाए।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत खंड विकास अधिकारी आनंद विजय यादव के प्रयास से स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के 67 पंचायत में के शमशान,खेत खलियान,तालाब किनारे आदि प्रत्येक पंचायत में करीब1500 पौधे लगाने का प्रयास किया गया। वीडियो आनंद विजय ने बताया समूचे ब्लॉक में करीब सबा लाख पौधे लगाए गए।ब्लॉक परिसर और मनसूर गंज में कार्यक्रम आयोजित कर विधायक डीसी वर्मा,एसडीएम तृप्ति गुप्ता,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतेन्द्र यादव ने पौधा रोपण किया।सभी ने लगाए गाय पौधो को जीवित रखने का संकल्प भी लिया।

Related posts

पिता की दवा लेने निकले – बेटे की सड़क हादसे में मौत , मृतक के घर में मचा कोहराम ,

newsvoxindia

उर्स ए शेरी के इस्तेहार के साथ तारीखो का हुआ ऐलान

newsvoxindia

जयंती पर याद किए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय, दिलाई सदस्यता

newsvoxindia

Leave a Comment