News Vox India
शहर

स्मैक तस्कर ईशाकत  उर्फ आलू वाला  की तीन  मंजिला कोठी पर चला बुल्डोजर         

बरेली |  फतेहगंज पश्चिमी में गुरुवार दोपहर के बाद पन्द्रह हजार का इनामी कुख्यात स्मैक तस्कर इशाकत आलू वाला के मकान पर बीडीए ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर तीन मंजिला मकान को जमींदोज किया। जानकारी के अनुसार स्मैक तस्कर इशाकत आलू बाला पर कई मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं इस समय इशाकत जेल में बंद है इशाकत आलू वाला ने स्मैक तस्करी करके कमाई गई दौलत से करोड़ों रुपए अपने तीन मंजिला आलीशान कोठी नुमा आलीशान मकान बनवाने में लगाए। स्मैक तस्कर इशाकत आलू वाला के मकान पर बीडीए की टीम बुल्डोजर लेकर तस्कर आलू वाला के पर पहुंचे और आलीशान बने मकान को देख कर भौंचक्के रहे गए।बीडीए टीम के साथ सीओ फरीदपुर रामानंद राय के साथ मीरगंज, शाही, फतेहगंज पश्चिमी सहित तीनों थानों की पुलिस फोर्स व एक प्लाटून पीएसी के जवान भी मौके पर तैनात रहे।

15 अप्रैल को  ईशाकत आलू वाला 260 स्मैक के साथ हुआ था गिरफ्तार 

स्मैक तस्कर ईशाकत आलू वाला की निशानदेही पर ठिरिया खेतल टीयूवेल के पास से 260 स्मैक वरामद करके  15 अप्रैल को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। था थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया स्थानीय कस्बा के मोहल्ला सराय निवासी इशाकत आलू वाला और बब्बू स्मैक तस्करी के आरोप में जेल में बंद  थे। दो दिन पहले 13 अप्रैल को दोनो को कोर्ट से रिमाण्ड लिया गया था।थाना लाकर दोनो से पूछताछ के दौरान स्मैक तस्करी करना स्वीकार किया। इशाकत आलू वाला की निशानदेही पर नेशनल हाइवे के किनारे ठिरिया खेतल बाग में मौजूद टीयूबेल के पास से 260 ग्राम स्मैक वरामद की।इसके अलावा दोनो स्मैक तस्कर ने उत्तराखंड, राजस्थान,दिल्ली आदि में स्मैक का धंधा करना स्वीकार किया। दो दिन पूछताछ करने के बाद दोनो तस्करो को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

Related posts

खबर कॉम्पैक्ट:सेठ दामोदर दास पार्क में क्षत्रिय जन आक्रोश चेतना रैली का आयोजन,

newsvoxindia

बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक चुनाव के लिए प्रशासन ने कसी कमर। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश ,

newsvoxindia

डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में प्रतिभागियों ने जमकर बिखेरा रंग , मैडल पाकर प्रतिभागियों के चेहरे पर आई चमक,

newsvoxindia

Leave a Comment