News Vox India
शहर

स्मैक तस्कर इशाकत उर्फ आलू वाला की गिरफ्तारी के लिए बरेली पुलिस ने रखा 15 हजार का इनाम

राजकुमार

फतेहगंज पश्चिमी।।पिछले बर्ष स्थानीय थाना में लिखे गए मुकदमो में बांछित चल रहे कस्बा के शातिर स्मैक तस्कर इशाकत उर्फ आलू वाला की गिरफ्तारी पर एसएसपी रोहित सजवाण ने पंद्रह हजार का इनाम घोषित किया है।कस्बा के मोहल्ला सराय निवासी इशाक़त उर्फ आलू वाला स्मैक तस्करी के धंधे में काफी समय से लिप्त चल रहा था।

 

शातिर स्मैक तस्कर नन्ने लगड़ा का भतीजा इशाकत का स्मैक का कारोवार आसपास के क्षेत्र के अलावा उतराखंड आदि कई स्टेट में फैला हुआ है। पिछले बर्ष स्मैक तस्करी के मामले में इसका माल पकड़ने जाने पर पुलिस ने इसको दो मुकदमो में बांछित किया था।इन दोनों मुकदमो में इसकी गिरफ्तारी नही होने और तस्कर के द्वारा कोर्ट में सरेंडर नही करने के कारण दो माह पहले इसके मकान पर पुलिस के द्वारा नोटिस चस्पा करके मुनादी कराई गयी थी।इसके बाबजूद उसने सरेंडर नही किया।जिस पर एसएसपी रोहित सजवाण ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तारी के लिए पंद्रह हजार का इनाम घोषित किया है।

Related posts

जानिए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव कैसे बन गए गजोधर भैया ,किस शो ने दी उन्हें पहचान ,

newsvoxindia

अज्ञात कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो घायल, रैफर

newsvoxindia

बरेली में  शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न यूपी  पुलिस भर्ती परीक्षा 

newsvoxindia

Leave a Comment