शहर

शनि और मंगल को नहीं पसंद हैं ये कार्य, भूल से भी ना करे,

Advertisement

ज्योतिष शास्त्र में शनि  को क्रूर और मंगल को एक उग्र ग्रह बताया गया है। ये दोनों ही ग्रह शुभ होने पर जहां मनुष्य को छप्पर फाड़कर लाभ दिलाते हैं, तो वहीं अशुभ होने पर जीवन को कष्ट और परेशानियों से भी भर देते हैं। ये दोनों ही ग्रह बुरी आदतों के कारण आपको बहुत जल्दी ही खराब और परेशानियां प्रदान करते हैं। इसीलिए इन कार्यों को कभी नहीं करना चाहिए।

शनि का कलियुग का दंडाधिकारी बताया गया है। शनि देव को कर्मफलदाता और न्यायाधीश भी कहा जाता है। माना जाता है कि मनुष्य के अच्छे बुरे कार्यों के आधार पर ही शनि देव फल प्रदान करते हैं। यदि मनुष्य नेकी के रास्ते पर चलता है और अच्छे कार्य करता है तो शनि देव उसे शुभ फल प्रदान करते हैं। ऐसे लोग जीवन में अपार सफलताएं प्राप्त करते हैं। शनि इन कामों को करने से बहुत जल्द नाराज होते हैं।

  • कमजोर को कभी न सताएं।
  • धन का प्रयोग दूसरों का अहित करने के लिए न करें।
  • परिश्रम करने वालों को कभी परेशान न करें।
  • पशु-पक्षियों का कष्ट न पहुंचाएं।
  • नियमों को न तोड़ें।
  • लोभ न करें।
  • किसी का अनादर न करें।

 

मंगल ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का सेनापति बताया गया है। मंगल को साहस, युद्ध, रक्त आदि का कारक माना गया है। मंगल को ऊर्जा भी बताया गया है। मंगल जब अशुभ होता है तो व्यक्ति के स्वभाव में विशेष परिवर्तन लाता है, जिसके कारण गंभीर संकटों का सामना करना पड़ता है। इन कामों को करने से मंगल हो जाता है अमंगल।

  • क्रोध न करें।
  • दूसरों का अपमान करने से बचें।
  • हर प्रकार के नशे से दूर रहें।
  • अहंकार न करें।
  • कठोर वचनों का प्रयोग न करें।
  • गलत संगत से दूर रहें।
Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

दहेज अधिनियम का मुकदमा वापस लेने का बनाया दबाव तीन पर रिपोर्ट

बहेड़ी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी अवधेश सिंह…

18 mins

पुलिस से शिकायत करने पर दिव्यांग को दुकान में घुसकर पीटा, मुकदमा दर्ज

मीरगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग को अवैध टीन शेड डालने की शिकायत करना…

20 mins

कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का दो पर केस दर्ज

फतेहगंज पूर्वी।व्यापारी द्वारा चावल खरीदने को लेकर खाते में रुपए डलवा दिए।लाखों रुपए भेजने के…

1 hour

घर मे धुसकर महिला को मारपीट कर किया घायल

देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली एक पीडिता को आरोपियों ने घर…

2 hours

मेष -मिथुन के जातकों को आज रखनी है कुछ सावधानियां , देखे आज का अपना राशिफल

दैनिक राशिफल : 19 मई ,दिन रविवार , वर्ष 2024 , ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला ,…

2 hours

छः दिवसीय हजरत शेख हिसामुद्दीन का सालाना उर्स शुरू

देवरनिया । नगर पंचायत देवरनियाँ में छः दिवसीय हजरत शेख हिसामुददीन उर्स थाने वाले मियाँ की मजार पर प्रति वर्ष लगने वाला…

2 hours