शहर

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय करेगा डिजिटल सर्वे ,

Advertisement

बरेली : एक जुलाई २०२२ से भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रिय सांख्यिकीय कार्यालय के फील्ड ओपरेशन डिवीज़न द्वारा आयुष चिकित्सा की पैठ तथा इस पद्ददिती से इलाज़ के लिए लोगों द्वारा किये गए खर्च, पेयजल, मोबाइल फोन, इन्टरनेट की उपलब्धता, बैंकिंग, स्वच्छता, आदि सुविधा पर देशव्यापी सर्वे ३० जून २०२३ तक किया जाएगा |इसी क्रम में इस विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय बरेली द्वारा उपक्षेत्रीय कार्यालय सीतापुर, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं स्थानीय उपक्षेत्रीय कार्यालय बरेली के क्षेत्र्कर्मियों हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्ष्रण शिविर का आयोजन दिनांक 15.06.22 से 17.06.22 के मध्य शहर के प्रतिष्ठित होटल में किया जा रहा है |

 

प्रशिक्ष्रण शिविर का उद्घाटन करते हुए निदेशक एवं क्षेत्रीय प्रमुख . श्री सुस्मित, ने बताया की सर्वे डिजिटल माध्यम से किया जाएगा तथा उन्होंने डाटा की गुणवत्ता बरक़रार रखने हेतु विशेष प्रयास करने पर बल दिया | उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश में 1116 (ग्रामीण) एवं 572 (शहरी) जिसमे क्षेत्रीय कार्यालय, बरेली, एवं उपक्षेत्रीय कार्यालय सीतापुर, सहारनपुर, मुरादाबाद के अन्तर्गत आने वाले 15 जिलों में 228 (ग्रामीण ) तथा 52 (शहरी ) प्रतिदर्शों में सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा जो नीति निर्धारण हेतु उपयोग किया जाएगा |

 

 

उपरोक्त विषयों के अलावा इस सर्वेक्षण में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की उपलब्धता, रोज़गार प्रसिक्षण, स्कूली शिक्षा का औसत वर्ष, आदि पर विस्तृत सूचना एकत्र की जायेगी | उन्होंने लोगों का आवाहन किया की जब एनएसओ का क्षेत्र्कर्मी उनके घर आये तो उन्हें सभी सूचना उपलब्ध करा कर इस सर्वेक्षण कार्य में अपनी महती भागीदारी निभाएं | इस अवसर पर राज्य सर्कार के प्रतिनिधि श्री भोला राम, उप निदेशक, डीईएस तथा डॉ अजय श्रीवास्तव, डीईएसटीओ, बरेली भी उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय कार्यालय, बरेली, के क.सां.अ. द्वय श्री सुधीर वर्मा एवं श्री विनोद कुमार द्वारा किया गया | प्रशिक्षण शिविर में केंद्र सरकार के अधिकारियों श्री राम दयाल, श्री अम्बिका वर्मा, श्री मोहित, श्री हिमांशु, श्रीमती रूचि द्विवेदी तथा इमरान फारूकी का विशेष योगदान रहा

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

डीजे को लेकर हुए झगड़े में घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ा

भोजीपुरा। मंडप की दावत में डीजे को लेकर हुए झगड़े में दूल्हा और उसके परिजनों…

4 hours

बिलवा ओवरब्रिज पर ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर महिला की मौत ,बच्चे घायल

भोजीपुरा। बिलवा स्थित बड़े बाईपास पर ओवरब्रिज के ऊपर ट्रक की चपेट में आकर बाइक…

4 hours

कठिन मेहनत, सादगी और सौम्यता से बरेली वासियों का दिल जीत रहे भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार

संघ से ताल्लुक रखते है प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार अब दिन-रात घनघनाते फोन, हमारा प्रोग्राम लगवा…

6 hours

मुख्यमंत्री आने की खबर से अधिकारियों में मची खलबली, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटे

आंवला। आंवला के सुभाष इंटर कॉलेज के मैदान में रविवार को मुख्यमंत्री आने की धमक…

6 hours

तमंचे के साथ युवक को पकड़ा, भेजा जेल

फतेहगंज पूर्वी।गस्त के दौरान पुलिस ने युवक को दबोचा।तलाशी लेने पर युवक के पास से…

7 hours

हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत

आंवला। आंवला तहसील के थाना बिशारतगंज क्षेत्र के गांव अतरछेड़ी में लटक रही जर्जर हाईटेंशन…

7 hours