शहर

रामपुर की जिला जेल को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र, डीएम ने जेल प्रशासन की तारीफ ,

Advertisement

मुजस्सिम खान ,

उत्तर प्रदेश की रामपुर जिला जेल को बेहतर कार्य को प्रदर्शित करने के लिए आईएसओ प्रमाण पत्र से नवाजा गया है | जेल प्रशासन को यह प्रमाण पत्र जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और न्यायिक अधिकारी रमेश कुशवाह के हाथों से जेल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया गया है। रामपुर की जिला जेल के अधीक्षक प्रशांत मौर्य अक्सर अपनी सोच के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं इंजीनियर रह चुके प्रशांत मौर्य की अगुवाई में पिछले दिनों यहां पर अपने अपने गुनाहों की सजा भुगत रहे उन तीन दर्जन से अधिक बंदियों एवं कैदियों को एलइडी बल्ब से लेकर कई अन्य इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट को तैयार करने का हुनर दिया गया था। इसके बाद बात यहीं पर नहीं रुकी थी और उनके द्वारा जेल परिसर में एक निश्चित स्थान पर यहां पर प्रतिदिन भारी मात्रा में इकट्ठा होने वाले कूड़ा करकट को एकत्र कर कैचुओं के माध्यम से जैविक खाद तक बनाने की कला सिखाई गई ।

 

 

जेल अधीक्षक के द्वारा यहां पर बंद कैदियों एवं बंदियों को यह रोजी रोटी कमाने का यह हुनर देने के पीछे एक खास मकसद है दरअसल जेल अधीक्षक की मंशा है की जब भी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनकी जेल से कोई भी बंदी या कैदी रिहा होकर अपने घर या समाज में जाएगा तो वह चोरी चकारी या अन्य कोई ऐसा बुरा धंधा नहीं करेगा जिसकी वजह से फिर से उसे जेल आना पड़े। जब उन लोगों के हाथ में कोई रोजी रोटी कमाने का हुनर होगा तो वह अपनी मेहनतकश जिंदगी से जहां अपना भरण पोषण करेंगे तो वही अपने बच्चों का भी बेहतर ढंग से लालन पालन कर सकेंगे। प्रशांत मौर्य को अपने मातहतों मे जेलर आरके वर्मा डिप्टी जेलर विनय प्रताप सिंह एवं सुधांशु सिंह का तो भरपूर सहयोग मिल ही रहा है वही इसके अलावा जेल की चार दीवारी में अपने बुरे दिन बिता रहे उन बंदियो एवं कैदियों का विशेष लगाव भी उनकी इस खुली आंखों से देखे जाने वाले उन सपनों को भी पूरा करने में सहायक साबित हो रहे हैं जो इस हुनर को सीखने की दिल से लालसा रखते हैं। फिलहाल इन सबके बीच रामपुर जेल की उस उपलब्धि की चर्चा हो रही है जिसे आईएसओ प्रमाण पत्र कहा जाता है इस प्रमाण पत्र को हासिल करने के लिए जेल अधीक्षक एवं उनकी टीम ने वह कर दिखाया है जो बहुत मुश्किल होता है।रामपुर की जिला जेल परिसर में आईएसओ प्रमाण पत्र मिलने की खुशी में बंदियों के बीच एक भव्य कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जिसमें जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ एवं न्यायिक अधिकारी रमेश कुशवाह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य को उनकी टीम के साथ आईएसओ प्रमाण पत्र सौंपा है जिलाधिकारी ने इसे जनपद के लिए गौरव की बात तक कह डालने में अपने शब्दों मे जरा सी भी कंजूसी नहीं की उन्होंने इस गौरवमय उपलब्धि के लिए जेल प्रशासन की जमकर प्रशंसा की है।

जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य के मुताबिक जिला कारागार रामपुर में कुछ कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं और यह बताते हुए बहुत प्रसंता हो रही है की जिला कारागार रामपुर को हमने सेवाओं को उच्च व्यवस्था बनाए रखने हेतु आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ हैं । जिसके लिए जिला कारागार में एक समारोह का आयोजन किया गया था और जिला अधिकारी महोदय रामपुर उनकी उपस्थिति में जिला कारागार में आयोजन हुआ जिसमें जिला अधिकारी महोदय द्वारा जिला कारागार को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया | रामपुर के वाइटहॉल के प्रबंधकों द्वारा कारागार के बंदियों के लिए कुछ वस्त्र और लिखित सामग्रियों का डोनेशन किया गया था और उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला कारागार में जो महिला उनके लिए आरओ और वाटर प्यूरीफायर का भी प्रबंध किया गया था जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया गया ।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के कहा कि  हमारा रामपुर का जिला कारागार है उसे आईएसओ सर्टिफिकेट से जो सर्विस इक्वालिटी है तो यह हमारे जनपद के लिए गौरव की बात है तो इसके लिए हमारा जो पूरा जेल प्रशासन है प्रशांत मौर्य जी और उनकी पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं तो उसके लिए उन्होंने यहां एक छोटा कार्यक्रम रखा था उसमें हमें आमंत्रित किया था और मुझे खुशी है जेल की सेवाओं में प्रवक्ता उसको बढ़ा रहे हैं हम लोग भी उचित निरीक्षण करते हैं और लगातार जो सुधार के निर्देश है वह देते भी हैं और मुझे उम्मीद है आगे भी जो न्याय के आधार पर उसको लागू करते हुए अपराधियों के लिए दिशाएं अच्छी हो और उनमें एक बेहतर नागरिक बनने के प्रेरणा मिले

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

आंवला सीएचसी पर रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

आंवला। आंवला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बरेली के रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की…

19 hours

सुब्हानी मियां की सरपरस्ती में दरगाह पर हुआ ताजुशशरिया का कुल, देखे यह वीडियो

बचपन से बड़े फ़क़ीह व ज़हीन थे ताजुशशरिया बरेली,।ताजुशशरिया मुफ़्ती अख़्तर रज़ा क़ादरी अज़हरी मियां…

19 hours

हत्या में वांछित बर्फ विक्रेता गिरफ्तार

फतेहगंज पश्चिमी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने हत्या के आरोपी बर्फ विक्रेता शेर सिंह को जेल…

19 hours

चौकी प्रभारी पर लगा आरोपियों के साथ मिलकर फैसले का दबाव बनाने का आरोप

भगवान स्वरूप राठौर शीशगढ़। चौकी क्षेत्र बंजरिया के एक गाँव निवासी महिला ने चौकी प्रभारी…

19 hours

ससुरालीजनों पर महिला ने लगाया किडनी चोरी का आरोप ,मुकदमा दर्ज

बरेली : दहेज की मांग पूरी न होने पर पति समेत ससुरालियों ने विवाहिता के…

20 hours

माँ लक्ष्मी की इन राशियों पर रहेगी विशेष कृपा , जाने अपना राशिफल

ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला , राशिफल : दिन शुक्रवार , वर्ष 2024 ,दिनांक 17   मेष…

20 hours