News Vox India
शहर

मकैनिक नन्हे की अवैध संबंधों के विरोध करने पर भांजे ने  की थी हत्या , हत्यारोपी गिरफ्तार 

 

बरेली | थाना बारादरी क्षेत्र के  सुलभ शौचालय की छत पर हुई मकैनिक नन्हे  की हत्या का बरेली पुलिस खुलासा कर दिया है | पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मृतक के भांजे ताजिम  हुसैन को गिरफ्तार किया है | पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी और उसके मामी  के बीच अवैध सम्बन्ध हो गए थे | इसी बात की चर्चा मौहल्ले में भी फ़ैल गई थी | इसी बात से मृतक भी अपने भांजे से नाराज रहता था | घटना वाले दिन भी मृतक ने अपने भांजे को अपने भाई की पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था | इस बात को लेकर मृतक और उसके भांजे में कहासुनी हुई थी | इसके बाद मृतक वहां से चला गया था बाद में आक्रोशित भांजे से शौचालय की छत पर सो रहे अपने मामा की हत्या पेंचकस से गोदकर कर दी थी | और हत्या करने के बाद घर पर आकर सो गया था |
पुलिस ने  बताया कि पुलिस जब मामले की जाँच कर दी थी इसी दौरान यह पता चला कि घटना के दिन 20 अप्रैल को मृतक नन्हे किसी ख़राब गाड़ी को सही करने गया था , वह गाडी को सही करके करीब रात 12 बजे वापस आया | इसके बाद वह अपने मृतक भाई बबलू के घर अपने टूल रखने गया , इसी दौरान उसने अपने भांजे को अपने मृतक भाई की पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था | पुलिस को नन्हे मकैनिक के घर आने का एक फुटेज भी बरामद हुआ | जब पुलिस को नन्हे की हत्या होने की जानकारी हुई तो पुलिस ने शक होने पर नन्हे की टूल किट को चेक किया जिसमें पेंचकस कम होने की तस्दीक हुई | जब पुलिस ने मृतक के भांजे से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने मामा की हत्या की बात भी स्वीकार कर ली और घटना करने की वजह भी स्वीकार कर ली |
बारादरी पुलिस ने प्रेस नोट जारी के बताया है कि मकैनिक नन्हे की हत्या अवैध संबंधो के विरोध के चलते हुई थी और उसकी हत्या उसके भांजे ताजिम पुत्र नसीम हुसैन निवासी भूड़ थाना प्रेम नगर ने की थी | पुलिस ने हत्या के सम्बन्ध में आलाकत्ल बरामद करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है |

Related posts

बीडीए ने 75 करोड़ की जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त कराने के लिए गिराए 60 पक्के भवन ,

newsvoxindia

बरेली में उलेमाओं की कॉन्फ्रेंस : मुल्क भर में इस्लाम की अमन पसंद सुन्नी सूफी विचारधारा गैर मुस्लिम तक पहुंचाए :सलीम नूरी

newsvoxindia

धार्मिक मान्यता : फज़ीलत और रहमत वाली रात है शब-ए-क़द्र, नेक दुआएं होती हैं कुबूल,

newsvoxindia

Leave a Comment