News Vox India
शहरशिक्षा

बीएड परीक्षा में एक हजार से अधिक छात्र छात्राएं रहे नदारद , परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न ,

बरेली | बीएड की परीक्षा आज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई | प्रशासन ने परीक्षा के लिए  व्यापक  तैयारी की थी | छात्र सुबह से ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगे थे | बीएड परीक्षा की पहली पारी सुबह 9 बजे शुरू होकर 12 बजे  समाप्त हुई है  वही दूसरी पारी  2 बजे शुरू होकर पांच बजे समाप्त हुई |  हालांकि कुछ छात्र परीक्षा  देरी से पहुंचने के चलते परीक्षा नहीं दे पाए | वही प्रशासन के अधिकारियों ने कुछ छात्र छात्राओं को 5 मिनट देरी से पहुंचने पर परीक्षा में इंट्री दे दी थी  | परीक्षा पर नजर रखने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रही | परीक्षा की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने परीक्षा केंद्र के आसपास फोटो स्टेट की दुकानों को भी बंद कराया था |  आज हुई प्रवेश परीक्षा के बाद 10 अगस्त को काउंसलिंग होने के बाद बीएड में प्रवेश हो जायेंगे | इस बार की संयुक्त बीएड परीक्षा रुहेलखंड ने कराई है | सूबे में बीएड की परीक्षा में बैठने के लिए करीब 75 हजार  छात्र छात्राओं ने पंजीकरण कराया था |
बरेली प्रशासन के अनुसार जिले में हुई बीएड की परीक्षा  14585 छात्र छात्राएं  पंजीकृत थे  लेकिन पहली पाली में 13525 छात्र छात्राएं उपस्थित रहने के साथ 1060 गैरहाजिर रहे | दूसरी शिफ्ट में 13518 छात्र छात्राएं परीक्षा में बैठे  और इस दौरान 1067 छात्र छात्राएं गैरहाजिर रहे |
एडीएम सिटी रामदुलारे  पांडेय ने बताया कि बीएड परीक्षा के लिए 30 स्टेटिक मजिस्ट्रेट , 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट , यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 2 -2 ऑब्जर्वर  तैनात किये गए थे | जिले में बीएड की परीक्षा निष्पक्ष एवं  शांतिपूर्ण माहौल में समाप्त हो गई |

Related posts

बहु ने पति सहित ससुराल जनों पर दहेज उत्पीड़न में दर्ज कराया मुकदमा 

newsvoxindia

लाल वस्त्र पहन कर करें हनुमान जी की पूजा ,सभी संकट होगे दूर, जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

अंबेडकर की मूर्ति खुराफाती ने की खंडित , पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में।

newsvoxindia

Leave a Comment