News Vox India
शहर

बरेली  से लखीमपुर तक ट्रेन चलाये जाने की मांग , जनता को हो रही है परेशानी ,

बरेली |  ट्रेन से लखीमपुर जाने वाले यात्रियों ने एक बार फिर  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव  से बरेली से लखीमपुर तक ट्रेन चलाये जाने की मांग की है |  बताया जाता है कि 7 साल पहले बरेली से रूहेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा कई ट्रेन चलती थी,जिससे बरेली और लखीमपुर खीरी सीधा रेल मार्ग से जुड़ा हुआ था |  2016 में जब बरेली से लखीमपुर खीरी मार्ग को छोटी लाइन से बदलकर बड़ी लाइन बनाने की योजना बनी तब से लेकर आज तक लखीमपुर खीरी के लिये जाने और आने के लिये ट्रेने बन्द है|  बरेली से पीलीभीत तक ट्रेन शुरू हो चुकी है,और उधर से मैलानी जंक्शन के लिये भी ट्रेन चलने लगी है,लेकिन मैलानी जंक्शन से पीलीभीत रेलवे लाइन को जोड़ा नही गया है |

Advertisement

 

जानकारी के मुताबिक मैलानी से पीलीभीत के बीच चल रहे अमान परिवर्तन में शाहगढ़ से मैलानी तक काम लगभग पूरा हो चुका है। शाहगढ़ से पीलीभीत के बीच निर्माण कार्य धीमा है। इसकी वजह यह है कि शाहगढ़ और माला रेलवे स्टेशन के बीच संडई हाल्ट से माला के बीच टाइगर रिजर्व का जंगल है। वन विभाग ने वन क्षेत्र में पटरी बिछाने के लिए एनओसी 2021 में ही दे दी गई थी फिर भी अभी तक जनता को सेवा नही मिल सकी है ,जिसके चलते व्यापारी वर्ग के साथ आमजन को असुविधाओ का सामना करना पड़ रहा है,लोग अपनी रिश्तेदारों में भी कम जा पा रहे हैं, यदि कोई एमरजेंसी पड़ जाये तो सड़क मार्ग से जाना पड़ता है जिसमें ज़्यादा समय के साथ ही रकम भी ज़्यादा खर्च करनी पड़ती है |

 

जानकार बताते है कि बरेली से इज्जतनगर,भोजीपुरा,सेथल, पीलीभीत,पूरनपुर,माला,गोला, लखीमपुर,सीतापुर और लखनऊ की यात्रा होती है,यदि मैलानी से पीलीभीत तक की रेलवे लाइन का काम जल्द हो  जाएं तक इस मार्ग से सीधे दिल्ली के लिये ट्रेन मिल जाएगी जिससे व्यापारियों अधिक लाभ होगा और जनता को बड़ी सुविधा उपलब्ध होगी | लखनऊ से लखीमपुर होती हुई काठगोदाम के लिये भी रेल सेवा थी वो भी बंद है लोग इस सेवा से काठगोदाम तक चले जाते थे और वहाँ से किसी भी साधन से नैनीताल जाते थे पर पिछले कई सालों से यह रेल सुविधा भी बंद है।

Related posts

मन पर ‘बागवानी’ प्रभाव: आपके मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने में मदद करता है,

newsvoxindia

ब्लूबेरी में गोली कांड को अंजाम देने वाला वेटर  गिरफ्तार,

newsvoxindia

सोना सहित चांदी के भाव में आई तेजी , यह है आज के भाव 

newsvoxindia

Leave a Comment