बरेली। थाना फरीदपुर के क्षेत्र की रहने वाली महिला ने एसएसपी से शिकायत की है कि 20 जुलाई की शाम को 1:00 बजे उसका बेटा अपने मामा के प्लाट पर ईट तोड़ने का काम कर रहा था। तभी वहां रोहित अली पुत्र पुत्तन आ गया और उसके बेटे को गंदी गंदी गाली देने लगा। जब उसका बेटा रोहित अली के घर शिकायत करने गया तो वहां उसके घर पर मौजूद उसके भाई ने धारदार हथियार से बेटे पर हमला कर दिया। उसे बुरी तरह मारा-पीटा। बेटा अपनी जान बचाकर घर पहुंचा था कि पीछे से आकर उसकी बेटी से छेड़खानी करने लगा। जब वह अपने घायल बेटे को लेकर थाना फरीदपुर पहुंची तो वहां की रिपोर्ट नहीं लिखी गई। उसे थाने से बाहर भगा दिया गया। गुरुवार को एसएसपी दफ्तर पहुंची महिला ने रिपोर्ट लिखाने की गुहार लगाते हुए हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Author: newsvoxindia
Post Views: 5