News Vox India
शहर

जिला पंचायत लगातार तीव्र गति से विकास की ओर अग्रसर : रश्मि पटेल 

 

एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर मीडिया के सामने गिनाई उपलब्धियां ,

बरेली | जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल  के  1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने  पर  आज जिला पंचायत ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया | इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल  ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया | रश्मि पटेल ने बताया कि  12 जुलाई 2021 को  उनकी शपथ होने के बाद से जिला पंचायत  लगातार तीव्र गति से विकास की ओर बढ़ रही है। जैसा कि परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र गोदी जी के गूल मंत्र सबका साथ सबका विकास एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  से प्रेरणा लेकर उनका  सपना है कि ग्रामीण अंचल की जनता को अधिक से अधिक जिला पंचायत बरेली की ओर से सुविधायें गुहिया करायी जायें।

 

 

इस पर उन्होंने  गहनता से विचार करने के उपरान्त पाया कि यदि ग्रामीण जनता को उनकी मूलभूत सुविधायें यथा- पुलिया, नाले, कच्चे पक्के मार्गो का निर्माण, चिकित्सा, शिक्षा, विधुत  आदि की सुविधायें यदि गॉव में ही मिले तो निश्चित तौर पर गाँव का नागरिक खुशहाल होगा। इस कड़ी में  उन्होंने जिला पंचायत के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास का खाका खीचते हुए इस पर तीव्र गति से काम प्रारम्भ किया जिस कारण जिला पंचायत बरेली द्वारा शासन से प्राप्त शासकीय अनुदान से ग्रामों को सम्पर्क मार्ग से जोड़ने हेतु 170 मार्ग जिसकी लम्बाई 105 कि०मी० है, का निर्माण कराया गया है एवं गॉव में पानी की निकासी के लिये 70 नालों का निर्माण कराया गया है।इन कार्यो के हो जाने के फलस्वरूप विकास को एक नई गति मिली है। तथा भविष्य में मिलने वाले शासकीय धन से नवीन मार्गो एवं नालों आदि विकास कार्य कराकर विकास के नये आयाम स्थापित किये जायेंगे ।

 

जिले में इन योजनाओं पर जिला पंचायत  का है फोकस :

जिला पंचायत बरेली के कुछ विकासखण्ड जो कि डार्क जोन में हैं को ध्यान में रखकर ग्रामीण अंचल में 05 अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा  है। इसके निर्माण  बाद  इन गाँव में जल दोहन एवं जल संचयन की समस्या काफी हद तक दूर होगी साथ ही गाँव में अमृत सरोवर एक रमणीक स्थल के रूप में विकसित हो सकेंगे।

शिक्षा के क्षेत्र  गाँव के छात्र – छात्राओं को ग्रामीण अंचलों में ही उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण करायी जाये। इसी क्रम में जिला पंचायत बरेली के प्रबन्धाधीन 08 विद्यालयों का कायाकल्प कर शिक्षा पर विशेष बल दिया

जा रहा है। साथ ही महिला शिक्षकों एवं आगन्तुकों को ध्यान में रखकर विद्यालयों में पिंक टॉयलेट का निर्माण कराया जा रहा है। जिला पंचायत बरेली  ग्रामों में प्रकाश व्यवस्था हेतु एल०ई०डी० लाईटस लगाये जाने पर जोर दे रही है |
जिला पंचायत द्वारा जनपद के 07 पुलिस थानों में महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये उनकी सुरक्षा हेतु सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराये जाने की योजना है |

जिला पंचायत बरेली को आर्थिक गति प्रदान करने हेतु मानचित्र बाइलाज, विज्ञापन एवं होडिंग बाइलाज तथा मोबाइल टावर की उपविधि को लागू कराकर जिला पंचायत को स्वावलंबी बनाने का कार्य प्रगति पर है साथ ही जिला पंचायत बरेली की कुतुबखाना स्थित बैंकों एवं फरीदपुर तथा जगतपुर स्थित रिक्त भूमियों पर मार्केट काम्प्लैक्स बनाया जाना प्रस्तावित है। जिससे जिला पंचायत बरेली की आय में गुणात्मक सुधार होने की उम्मीद है |

जिला पंचायत बरेली द्वारा सम्पत्ति एवं विभव कर में छोटे व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें उक्त कर से मुक्त कर दिया गया है। जिला पंचायत ब भूमियों को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराये जाने के लिए प्रयासरत है |

Related posts

लीवर को रखना है दुरस्त तो रखना होगा ध्यान इन बातों का,

newsvoxindia

शिक्षक प्रो एन.एल.शर्मा ने दुनिया को कहा अलविदा

newsvoxindia

विधानसभा सत्र के बाद होंगे यूपी में निकाय चुनाव : धर्मपाल सिंह 

newsvoxindia

Leave a Comment