News Vox India
शहर

 कार लूटने के मामले में बहेड़ी का कबाड़ी गिरफ्तार , पुलिस को  मिले  12 कटे अन्य वाहन, 

बरेली   |  मीरगंज थाना क्षेत्र से  एक मई को लूटी हुई कार के  लूटने के मामले में  पुलिस ने बहेड़ी के  एक कबाड़ी  को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने आरोपी के पास लूटी हुई कार के साथ अन्य कई कटी हुई कारों को वरामद किया है | मीरगंज  पुलिस के मुताबिक एक इको कार को  चार बदमाशों ने मीरगंज के  बरेली रामपुर नेशनल हाइवे पर स्थित हुरहुरी के लिए   रामपुर बस स्टेण्ड के पास से 1200 रूपए में  बुक कराया था  | जब बदमाश हुरहुरी के पास पहुंचे ही थे तो कार को लूटने के मकसद से ड्राइवर के सिर पर तमंचे के  बट  से घायल कर दिया और इको कार के ड्राइवर को भाखड़ा नदी के पास फेंक कर फरार हो गए | जब  पीड़ित को होस आया तो उसने मामले की सूचना पुलिस को दी | पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्जकर मामले की जाँच शुरू हुई तो मामले का खुलासा हो गया |
मीरगंज पुलिस के मुताबिक  एक मई को मीरगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर बदमाशों ने भाखड़ा नदी के पुल के पास से एक इको कार को लूट लिया था साथ कार के ड्राइवर योगेंद्र पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम टिकटगंज थाना सिविल लाइन रामपुर को घटना के दौरान तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया था और बदमाश बेहोशी की हालत में  घायल कार के ड्राइवर को फेंककर फरार हो गए | पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की तो पुलिस को अपनी जाँच में बहेड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले कबाड़ी अशफाक अहमद पुत्र अकील अहमद निवासी मोहल्ला सिकोही थाना बहेड़ी के बारे में  लूटी इको कार यूपी 22 ए आर 5491 को काटने की सूचना मिली  |
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी कबाड़ी इको कार को काट रहा था | पुलिस ने चेसिस और इंजन के नंबर के आधार पर कार को वरामद करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया | आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में यह बात स्वीकारी की उसने यह कार अन्य तीन लोगों के साथ लूटी थी | पुलिस को आरोपी के पास से अन्य 12 गाड़ियां कटी हुई हालत में मिली है | कटी हुई कारों के चेसिस नंबर , इंजन नंबर के आधार पर जानकारी जुटा रही है | पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है |
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र में इको कार के लूट के सम्बन्ध में एक आरोपी  कबाड़ी को गिरफ्तार किया है साथ ही आरोपी के पास से लूटी कार को भी पुलिस ने बरामद किया है |

Related posts

झाड़ू व्यापारी के मुनीम से लूट करने वाले दो युवक को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया,,

newsvoxindia

नवाबगंज के स्वीमिंग पूल में डूबने से 10 साल के बच्चे की मौत , 

newsvoxindia

कार्तिक मेले की  कमेटी बनाने के लिए  प्रशासन ने मांगे आवेदन , 

newsvoxindia

Leave a Comment