अजब गजब मामला : परेशानी ने सिखाया एक दूसरे का साथ लेकर लड़ने का जज्बा ,

SHARE:

पति -पत्नी के शिकार फरियादी एक साथ पहुंचे एसएसपी दफ्तर ,

बरेली |  जिले में इन दिनों पुलिस के पास सबसे ज्यादा पारिवारिक मामलों के साथ खेत खलिहान से जुड़ी समस्याओं का हल करने का दबाव है | हर  रोज पांच से 10 ऐसे मामले एसएसपी दफ्तर में पहुंचते है जहां पति पत्नी  की शिकायत करता है या फिर पत्नी पति पर कई तरह के आरोप लगाकर कार्रवाई की गुहार लगाती  है | बरेली एसएसपी दफ्तर पर एक ऐसा ही पारिवारिक मामला पहुंचा जहां  दो परिवारों से जुड़े पीड़ित पति – और पीड़ित पत्नी के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंचे और दोनों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है |
दरसल किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसका पति किला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को लेकर भाग गया है | उसके दो छोटे छोटे बच्चे है | वह अब अपने पति पर कार्रवाई चाहती है | महिला ने एसएसपी दफतर में दी गई गई शिकायत  में अपने पति से जानमाल का खतरा बताया है | वही  भागी हुई महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी एक बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक ड्राइवर  के साथ भाग गई है | उसका चालचलन ठीक नहीं है | वह पहले भी इस तरह की घटना को कर चुकी है | वह अब उसे साथ नहीं रखना चाहता हालाँकि उसे अपनी बेटी की चिंता है | फिलहाल पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाही करती है यह बाद में पता चलेगा लेकिन एसएसपी दफ्तर में जिन्होंने इन दोनों पीड़ितों को  एक साथ देखा  तो  कहा कि दोनों अपने हक़ और  सम्मान के लिए लड़ रहे है |
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!