News Vox India
शहर

सांसद जगदंबिका पाल  ने  सफाई कर्मियों को किया सम्मानित ,

 

सिद्धार्थनगर : डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल ने दीपावली के अवसर पर सफाई कर्मियों को सम्मानित किया।  सांसद ने सफाई कर्मियों को कपड़े देने के साथ मिठाई वितरित की। कार्यक्रम में जिले की 6 नगर पालिका और नगर पंचायतों में काम करने वाले सफाई कर्मियों को सांसद जगदंबिका पाल ने  शुभकामनाएं देने के साथ सम्मानित किया।
इस मौके पर  जगदम्बिका पाल मीडिया से बातचीत में कहा कि  कि दीपावली के अवसर पर 17 लाख दियो से  अयोध्या तो रौशन हो  रही है साथ ही सफाईकर्मी के प्रति प्रधानमंत्री के दिल के काफी इज़्ज़त है.  इसका उदाहरण हम सभी लोगो ने देखा है। उन्होंने कहा कि एक परम्परानुसार वह  सिद्धार्थनगर के सफाई कर्मियों को दीपावली पर सम्मानित करते है।  हालांकि उनकी पत्नी के हॉस्पिटल में एडमिट होने के बावजूद  वह यहां आये है ताकि वह दिवाली के मौके पर सफाई कर्मियों को सम्मानित कर सके।

Related posts

खबर कॉम्पैक्ट:सेठ दामोदर दास पार्क में क्षत्रिय जन आक्रोश चेतना रैली का आयोजन,

newsvoxindia

ब्रांडेड कॉस्मेटिक के नाम पर बेचे जा रहे थे नकली उत्पाद, पुलिस ने 20 लाख का पकड़ा नकली सामान ,

newsvoxindia

असजद मियां की सरपरस्ती में दरगाह पर मनाया गया यौम-ए-मुफ्ती-ए-आज़म हिन्द ।

newsvoxindia

Leave a Comment