सिद्धार्थनगर : डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल ने दीपावली के अवसर पर सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। सांसद ने सफाई कर्मियों को कपड़े देने के साथ मिठाई वितरित की। कार्यक्रम में जिले की 6 नगर पालिका और नगर पंचायतों में काम करने वाले सफाई कर्मियों को सांसद जगदंबिका पाल ने शुभकामनाएं देने के साथ सम्मानित किया।
इस मौके पर जगदम्बिका पाल मीडिया से बातचीत में कहा कि कि दीपावली के अवसर पर 17 लाख दियो से अयोध्या तो रौशन हो रही है साथ ही सफाईकर्मी के प्रति प्रधानमंत्री के दिल के काफी इज़्ज़त है. इसका उदाहरण हम सभी लोगो ने देखा है। उन्होंने कहा कि एक परम्परानुसार वह सिद्धार्थनगर के सफाई कर्मियों को दीपावली पर सम्मानित करते है। हालांकि उनकी पत्नी के हॉस्पिटल में एडमिट होने के बावजूद वह यहां आये है ताकि वह दिवाली के मौके पर सफाई कर्मियों को सम्मानित कर सके।