फतेहगंज पश्चिमी।। शुक्रवार देर रात झुमका चौराहे के पास डयूटी से लौट रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।सूचना पर पुलिस जब तक पहुँची तब किसी वाहन से राहगीरो ने उसे अस्पताल भेज दिया।लेकिन वह वाहन चालक उसे बरेली के एक निजी अस्पताल के बहार छोड़कर भाग गया।सूचना पर करीब रात दो बजे पहुँच कर परिजन उसे दूसरे अस्पताल ले गए।जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने सुबह को युवक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।
गांव खिरका जगतपुर निवासी जसविन्दर(38) शुक्रवार देर शाम बड़े बाइपास पर मौजूद अशोक ली लैंड कंपनी के कार्यलय से डयूटी करके लौट रहा था।टीयूलिया अंडर पास से पहले किसी अनियंत्रित वाहन की टक्कर से जसविन्दर गंभीर घायल हो गए।सूचना पर पुलिस के पहुँचने से पहले राहगीरो ने किसी वाहन से उन्हें बरेली अस्पताल भेज दिया।
भाई राजेंद्र प्रसाद ने बताया मानवता को तार तार करते हुए वाहन चालक मिनी बाइपास पर मौजूद एक निजी अस्पताल के सामने उनको छोड़कर भाग गया।रात में करीब दो बजे जब परिजनों के साथ पहुँच कर वह उन्हें दूसरे अस्पताल ले गए।जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।फिर वह घर ले आये।शनिवार को स्थानीय पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम को भेजा।वह अपने पीछे पत्नी,दो बच्चों समेत कच्ची गिरस्ती छोड़ गए है।