कमलेश शर्मा
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कच्ची शराब पकड़वाने के शक में एक व्यक्ति की कथित रूप से लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है जबकि मृतक को बचाने आए उसका भाई और भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गया है l घायलो को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
थाना कलान के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज सुबह खमरिया गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया जिसके चलते सुनील कुमार 35 की हमलावरों ने लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी आरोपियों को यह शक था कि सुनील कुमार ने ही उनके घर से पुलिस भेजकर कच्ची शराब पकड़ाई थी पुलिस ने 1 सप्ताह पूर्व आरोपियों के घर से कच्ची शराब पकड़ी थी |
उन्होंने बताया कि जब आरोपी सुनील को लाठियों से पीट रहे थे तब उन्हें बचाने आए उनके सगे भाई जोधा और किशोरी भी लाठियों के प्रहार से घायल हो गए जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
पुलिस ने मामले में आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आरोपी घटना के बाद से फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है |
Share this story