कमलेश शर्मा उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड़ में सात अंतर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बावरिया गिरोह के 7 बदमाशों के पास से पुलिस ने 7 लाख के जेवरात ,तमंचे के साथ कई कारतूस और एक कार बरामद की है। बताया यह जा रहा है कि शाहजहांपुर कासगंज के रहने वाले यह बदमाश कई जनपदों में लूट ,डकैती, चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।सभी पकडे गए बदमाशों का पहले से ही आपराधिक इतिहास है |
जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुरूवार देररात को सूचना मिली कि थाना रोजा की मोहम्मदी रोड के रिंग रोड पर कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े है | सूचना पर पहुंची एसओजी और स्थानीय पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तभी पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई | एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में 7 बदमाश केदार,मान,रूकम धीरेन्द्र,भोला,श्याम सिंह और पप्पू को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बदमाशों के पास सात लाख के जेबरात ,तमंचे ,कारतूस और कार बरामद की है। पुलिस के मुताबिक कासगंज शाहजहांपुर के रहने वाला यह बावरिया गिरोह डकैती लूट चोरी नकबजनी जैसी वारदातों को अंजाम देकर लाखों के जेबरात,कैश लूटता है और फरार हुआ हो जाते थे। यह गिरोह अधिकतर सर्राफो की दुकानों और उनके घरों को निशाना बनाता है | पूर्व में इस गिरोह ने शाहजहांपुर के आसपड़ोस जिलों में कई घटनाओं को अंजाम दिया है | बताया जा रहा है कि यह कार को किराए पर लेकर वारदातों को अंजाम देते थे ताकि किसी को उन पर शक ना हो वही अपने हथियार और जेबरातो को छुपाने के लिए कार की डिग्गीओं का इस्तेमाल करते थे। फिलहाल पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है साथ पुलिस यह भी जानने में जुट गई कहा कहा के लोग बदमाशों के शिकार हुए है ?और कौन लोग इन लोगो को बारदात करने में मदद किया करते है ?
Share this story