बरेली। उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उद्यमिता विकास अनुभाग-9, उ0प्र0 कानपुर द्वारा जनपद में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (पिछड़ी जाति) योजनार्न्तगत प्रशिक्षण हेतु चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बरेली के माध्यम से चलाया जाना है, प्रशिक्षण हेतु निर्धारित ट्रेड मैडिकल नर्सिग एवं केन बैम्बू में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षार्थियों के चयन के सम्बन्ध में 33 प्रतिशत महिलाओं एवं 4 प्रतिशत दिव्यांगजनों का चयन किया जाना अनिवार्य है। प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता जूनियर हाई स्कूल एवं उसकी आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होना चाहिए। आवेदन हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति(आई0एफ0एस0सी0 कोड सहित), दिव्यांग प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, कक्षा 8 पास होना अनिवार्य है, एक फोटो, जाति प्रमाण पत्र, मोबाईल नम्बर, लाभार्थी के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है।उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां ऑनलाईन आवेदन diupmsme.gov.in वेबसाइड पर अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 तक कर सकते हैं। आवेदक जनपद बरेली का निवासी होना अनिवार्य है आवेदक का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।यह जानकारी उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने दी है।