महिला ने चार युवकों पर लोहे की रॉड से हमला करने का लगाया आरोप
पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू
बरेली। कोतवाली थाना क्षेत्र के सीता राम कूंचा की रहने वाली महिला ने चार लोगो पर लोहे की रॉड से हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला शांति देवी के मुताबिक वह अपने घर में 11 जनवरी रात 8 बजे पोते और बहनोई के साथ बैठी थी तभी अचानक पड़ोस के रहने वाले चार युवक अंशु रस्तोगी , नितिन सक्सेना, अंकुर सक्सेना , राहुल सक्सेना सहित कुछ अन्य लोग घर में घुस आए और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में उसे और उसके पोते और बहनोई के सिर में चोटे आई है। वही कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 11 जनवरी देररात को मुकदमा दर्ज कर लिया।कोतवाली पुलिस ने कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। नियमानुसार और निष्पक्ष कार्रवाई होगी।