उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक सिरफिरे देवर ने मामूली विवाद में भाभी के सिर पर सिलबट्टे से हमला कर हत्या कर दी और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया | घटना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | घटना के समय महिला अपने 6 साल की बच्ची के साथ घर पर अकेले थी और पति किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था | पुलिस के मुताबिक डायल 112 से पुलिस को सूचना मिली थी कि सुभाषनगर थाना क्षेत्र के शांति बिहार कॉलोनी में एक महिला की उसके देवर की हत्या कर दी गई है | घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ शुरू कर दी | इसी दौरान मृतिका की 6 साल की बच्ची ने बताया कि उसके चाचा ने उसकी मां की हत्या की और लाश को एक कोने पर करके उसका चाचा फरार हो गया |
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि यूपी 112 के माध्यम से सुभाषनगर पुलिस को सूचना मिली कि मढ़ीनाथ चौकी के शांति बिहार में एक महिला की उसके देवर ने हत्या कर दी है | पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया की नितिन सक्सेना की पत्नी का शव खून से लथपथ घर में पड़ा है | घटना के समय नितिन के घर पर उनकी एक 6 वर्षीय पुत्री भी थी | पुत्री द्वारा बताया गया कि उसके चाचा ने उसकी मम्मी के सिर पर वार करके हत्या कर दी | घटना की सूचना मृतिका के मायके वालों के साथ पति को भी दी गई | महिला का पति सूचना पाकर कासगंज से बरेली पहुंच गए | महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है | परिवार के तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी |
Share this story