बरेली में ईद-उल-फ़ित्र के रंग , फोटो  जर्नलिस्ट अशोक -अरुण ने अपने कैमरे में कैद किये  कुछ बेहतरीन फोटो ,

SHARE:

 

भीम मनोहर,

यूपी के बरेली में आज  ईद-उल-फ़ित्र का त्योहार  कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया गया । इस मौके पर दरगाह आला हज़रत समेत शहर भर की सभी खानकाहों, दरगाहों व मस्जिदों में लोगों ने ईद की नमाज़ अदा की।  इमामों ने मुल्क़-ए-हिंदुस्तान समेत दुनियाभर में अमन चैन और आपसी भाईचारे की दुआ की। कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद लोगों ने एक दूसरे को लगे लग कर ईद की मुबारकबाद दी। मुख्य नमाज़ बाकर गंज स्थित ईदगाह में साढ़े दस बजे क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी (असजद मियां) ने ईद की नमाज़ अदा करायी। नमाज़ के बाद खुत्बा पढ़ा। मुल्क-ए-हिंदुस्तान समेत दुनिया भर मे अमन व खुशहाली की दुआ की।

फोटो जर्नलिस्ट अशोक गुप्ता का फोटो

 

फोटो जर्नलिस्ट अशोक गुप्ता का फोटो

 

फोटो जर्नलिस्ट अशोक गुप्ता का फोटो

 


फोटो जर्नलिस्ट अरुण का फोटो

 


फोटो जर्नलिस्ट अरुण का फोटो
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!