News Vox India
शहर

बरेली पुलिस ने 28 प्रतिबंधित कछुए बरामद किये

बरेली पुलिस ने 28 प्रतिबंधित कछुए बरामद किये

बरेली | सुभाषनगर पुलिस ने 28 प्रतिबंधित प्रजाति के छोटे बड़े कछुओं को बरामद किया है | सुभाषनगर पुलिस आंवला बस अड्डे के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी इसी दौरान पुलिस को एक युवक दो थैलों के साथ आता दिखा , पुलिस को शक हुआ तो युवक को रोकर पूछताछ शुरू की , पुलिस ने जब उसके थैलों को देखा तो उसमें छोटे बड़े 25 प्रतिबंधित प्रजाति के कछुएं बरामद हुए | पुलिस युवक को गिरफ्तार करके अपने सुभाषनगर थाने ले आई | प्रभारी निरीक्षक सुभाषनगर ने बताया कि पुलिस ने आंवला बस अड्डे के पास से भोजीपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले रिंकू पुत्र राजू निवासी कंचनपुर थाना भोजीपुरा को 28 प्रतिबंधित कछुओं के साथ गिरफ्तार किया है | पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है | आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है |

Share this story

Related posts

22 साल पहले खोया मासूम जब घर लौटा , तो परिजनों की भर आई आंखे

newsvoxindia

समर कैम्प में तनावमुक्त रखने के बताए गए तरीके

newsvoxindia

नई साल में 306 हेल्थ सेंटर की जिले को मिलेगी सौगात,

newsvoxindia

Leave a Comment