News Vox India
शहर

बरेली पुलिस ने 28 प्रतिबंधित कछुए बरामद किये

बरेली पुलिस ने 28 प्रतिबंधित कछुए बरामद किये

बरेली | सुभाषनगर पुलिस ने 28 प्रतिबंधित प्रजाति के छोटे बड़े कछुओं को बरामद किया है | सुभाषनगर पुलिस आंवला बस अड्डे के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी इसी दौरान पुलिस को एक युवक दो थैलों के साथ आता दिखा , पुलिस को शक हुआ तो युवक को रोकर पूछताछ शुरू की , पुलिस ने जब उसके थैलों को देखा तो उसमें छोटे बड़े 25 प्रतिबंधित प्रजाति के कछुएं बरामद हुए | पुलिस युवक को गिरफ्तार करके अपने सुभाषनगर थाने ले आई | प्रभारी निरीक्षक सुभाषनगर ने बताया कि पुलिस ने आंवला बस अड्डे के पास से भोजीपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले रिंकू पुत्र राजू निवासी कंचनपुर थाना भोजीपुरा को 28 प्रतिबंधित कछुओं के साथ गिरफ्तार किया है | पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है | आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है |

Share this story

Related posts

ज्ञान की बात :नाटो: संगठन, मिशन, सदस्यता – , जानिए हमारे साथ |

newsvoxindia

Shahjhnapur News:बेटों ने मां सहित उसके  प्रेमी की पीट -पीटकर  की हत्या , घटना से क्षेत्र में मची सनसनी ,

newsvoxindia

शाहजहांपुर : अजय मिश्रा टेनी ने अंबेडकर जयंती में  की शिरकत , पाकिस्तान को लिया निशाने पर 

newsvoxindia

Leave a Comment