News Vox India
शहर

बरेली : छेडछाडी के आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा

 

फतेहगंज पश्चिमी।। तीन दिन पहले हाइवे पर एक टैम्पो में अकेले बैठी युवती के साथ छेड़छाड़ चालक और हेल्पर के द्वारा की गई थी।अपनी असमत बचाने के लिये युवती चलते टैम्पो से कूदकर घायल हो गयी थी।बृहस्पतिवार को पुलिस ने सुरागकसी के बाद युवक को पकड़कर पीड़ित युवती के द्वारा पहचान कराने के बाद जेल भेज दिया।

तीन दिन पहले रविवार को शाम करीब सात बजे कस्बा की एक युवती मीरगंज से घर लौट रही थी।टैम्पो में वह अकेले बैठी थी।अकेले देखकर हाइवे पर थानपुर के पास चालक और हेल्पर ने उसके साथ पहले छेड़छाड़ की बाद में उसकी असमत लूटने की कोशिश की। जिससे युवती चलते टैम्पो से कूदकर घायल हो गई थी।युवती की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करके टैम्पो चालको युवती को दिखाया तो मोहल्ला  ठाकुरद्वारा निवासी संजय चौधरी को युवती ने पहचान लिया। जिससे बृहस्पतिवार को पुलिस ने संजय चौधरी को जेल भेज दिया।

Share this story

Related posts

पति ने पत्नी  को फोन पर दिया तलाक ,पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत 

newsvoxindia

आज लक्ष्मी, गणेश की पूजा पाठ से होगा विशेष लाभ, जानिए कैसे करें पूजा और क्या कहते हैं आपके सितारे,

newsvoxindia

वकील की मौजूदगी में अशरफ का गुर्गा लल्ला गद्दी गिरफ्तार,

newsvoxindia

Leave a Comment