News Vox India
शहर

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी का मामला :पति पर लगा पत्नी की हत्या का आरोप , पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा  

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी का मामला :पति पर लगा पत्नी की हत्या का आरोप , पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा  

राजकुमार

फतेहगंज पश्चिमी। गाँब पिपरिया में एक विवाहिता की  संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। मृतिका के  पिता ने महिला के पति पर शराब के नशे में गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।जबकि उसके पति ने फन्दे पर झूलकर आत्म हत्या करने की बात कही है। मृतिका के गले पर रस्सी या तार का गहरा निशान है।सूचना पर पहुँची पुलिस ने जाँच पड़ताल के बाद पुलिस ने हकीकत जानने के लिए लाश को पोस्टमार्टम को भेजा है। वही गाँब के सभ्रांत लोग  सुलह कराने का प्रयास कर रहे है।पुलिस ने उसके पति को हिरासत में ले लिया है।जानकारी के मुताबिक फतेहगंज पश्चिमी के गांब टिटौली निवासी राममूर्ति कश्यप ने अपनी 35 बर्षीय बेटी सीमा की शादी करीब आठ साल पहले इसी थाना के गाँब पिपरिया निवासी लल्लू के साथ की थी। बुधवार को लल्लू ने सीमा के पिता को पहले वीमार और बाद में मौत होने की सूचना दी। दोपहर के बाद करीब एक बजे जब राममूर्ति कश्यप करीब दो दर्जन ग्रामीण के साथ पिपरिया पहुँचे तो सीमा जमीन पर लेटी थी। उन्होंने बताया कि तार से गला दबाकर मारने के निशान थे। बताया कि  काफी इलाज कराने के बाद दोनो से किसी बच्चा का जन्म नही हुआ था।जिसको लेकर लल्लू शराब के नशे में सीमा को मारता पीटता था। उस पर शक करता था। किसी से बात करते देखने पर भी प्रताड़ित करता था। दो साल पहले प्रताड़ना के चलते वह सीमा को अपने घर ले गए थे। बाद में थाना में सुलह  होने के बाद प्रतड़ित नही करने की शर्त पर सीमा को भेजा था।

 लेकिन बुधवार को उसने हद पार करते हुए तार से गला घोंटकर उसको मार दिया। जबकि फन्दे से झूलकर आत्महत्या करने का नाटक कर रहा है।जिस कमरे में वह आत्महत्या की बात कर रहा है।उसकी छत पर कोई कुंडा ही नही है। बताया उसके गले पर ही नही बल्कि पूरे शरीर पर मारने पीटने के निशान है। उनके साथ पहुँचे गाँब टिटौली के प्रधान रामस्वरूप मौर्य ने पुलिस को हत्या की सूचना दी। थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह पचौरी ने मय फोर्स के पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद शब को पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतका के पिता ने पति पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।जिस पर खबर लिखने तक रिपोर्ट दर्ज नही की है।थाना प्रभारी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट लिखने की बात कही है।हालांकि आरोपी पति को पुलिस ने मौके से ही हिरासत में ले लिया है।

Share this story

Related posts

हर घर तिरंगा महाअभियान का शाहजहांपुर में होगा शानदार आगाज , चल रही है व्यापक तैयारियां 

newsvoxindia

 सोना चांदी के दामों में आया उछाल  , यह है आज के दाम ,

newsvoxindia

सरकार ने डेडिकेटेड कमीशन बनाया , अगले तीन महीने में होगा चुनाव :भूपेंद्र सिंह चौधरी

newsvoxindia

Leave a Comment