News Vox India
शहर

बरेली की जनता को मिली चौपला पुल की सौगात , अटल जी के नाम से जाना जायेगा चौपला ओवरब्रिज

बरेली की जनता को मिली चौपला पुल की सौगात , अटल जी के नाम से जाना जायेगा चौपला ओवरब्रिज

बरेली शहर को  पूर्व पीएम अटल बिहारी की  पुन्यतिथि  के मौके पर ओवरब्रिज की सौगात मिली है | इस पुल का निर्माण काफी समय से चल रहा था | आज  ओवरब्रिज का बिधिवत उद्घाटन करके जनता को समर्पित कर दिया गया | इस मौके पर एक कार्यक्रम में  पूर्व वित्तमंत्री यूपी सरकार  राजेश अग्रवाल व कैंट विधायक राजेश अग्रवाल और मेयर उमेश गौतम ने संयुक्त रूप से ओवरब्रिज का फीता काटकर उद्घाटन किया | कार्यक्रम के दौरान शहर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना  , जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल  के साथ  पक्ष – विपक्ष के कई नेता मौजूद रहे | कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम के नारे भी लगते रहे |

बरेली की जनता को मिली चौपला पुल की सौगात , अटल जी के नाम से जाना जायेगा चौपला ओवरब्रिज

पुल से मिलेगी ट्रैफिक से निजात

चौपला  पुल के निर्माण होने से बरेली की जनता को काफी हद तक जाम की समस्या से निजात मिलेगी वही कम समय में एक जगह से दूसरे जगह पर आसानी से पहुंच सकेंगे | यह पुल बाई शेप में है | योगी  सरकार में यह बनने वाला तीसरा पुल है जबकि कुछ समय बाद लाल फाटक का पुल भी तैयार हो जायेगा | हालाँकि  लोगो का कहना है बरेली दिल्ली और लखनऊ के बीच बसा शहर है यहां ट्रैफिक की समस्या सबसे बड़ी समस्या थी जो जल्द शहर से ख़त्म हो जाएगी |

बरेली की जनता को मिली चौपला पुल की सौगात , अटल जी के नाम से जाना जायेगा चौपला ओवरब्रिजअटल जी के नाम से जाना जायेगा यह पुलचौपला ओवरब्रिज को 15 अगस्त को शुरू होने की सम्भावना जताई गई थी , लेकिन भाजपा नेताओं का कहना था अगर चौपला ओवरब्रिज अटल जी के नाम से और उनके पुन्यतिथि पर शुरू हो तो उनके प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी | यही वजह रही है सरकार ने भाजपा के नेताओं की मांग को माना और 16 अगस्त से पुल शुरू होने की हामी भर दी | पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि अटल जी की पुन्यतिथि है |  इससे  अच्छा दिन नहीं हो सकता , अटल जी ने समूचे भारत के विकास की कल्पना की थी | उन्होंने  पुल के सम्बन्ध में कार्यकर्ताओं की  बात को डिप्टी सीएम केशव मौर्य तक पहुंचाई थी यही वजह थी केशव जी  ने सहर्ष बात को स्वीकारा और अटल जी के नाम पर पुल के नाम रखने की अपनी अनुमति दी |

Share this story

Related posts

फतेहगंज पश्चिमी में बचा बड़ा हादसा, सड़क हादसे में कई घायल,

newsvoxindia

नवदिया झादा चौराहे पर पेपर से भरा ट्रक पलटा ,

newsvoxindia

बठिंडा आर्मी स्टेशन में हुई फायरिंग में चार जवानों के शहीद होने की खबर,

newsvoxindia

Leave a Comment