News Vox India
शहर

पेट्रोल पंप मालिक से लूट के मामले में दो सगे भाइयों सहित चार गिरफ्तार , लूट की रकम भी बरामद

पेट्रोल पंप मालिक से लूट के मामले में दो सगे भाइयों सहित चार गिरफ्तार , लूट की रकम भी बरामद

बरेली |  फतेहगंज पश्चिमी  के रहपुरा अंडरपास के ऊपर पेट्रोल पम्प मालिक से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया | पुलिस ने लूट के संबंध में चार अभियुक्तों गिरफ्तार करके उनके पास लूटे गए 70 हजार रूपए , घटना के समय इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचे को बरामद किया है | पुलिस के मुताबिक मीरगंज  के हुरहुरी में पेट्रोल पम्प चलाने वाले रामस्वरूप शर्मा पुत्र स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद शर्मा निवासी शास्त्री नगर अपना काम निपटाकर घर वापस लौट रहे थे तभी फतेहगंज थाना क्षेत्र के रहपुरा अंडरपास के ऊपर उनकी मोटर साइकिल रोकर 78850 रूपए लूट लिए साथ ही मोटर साइकिल  की चाबी लूटकर फरार  हो गए |  पुलिस को मंलवार को सूचना मिली की कुछ बदमाश  भाखड़ा पुल के पास लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है | पुलिस ने सूचना को सही मानते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू की तो मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ उनका एक सहयोगी भी गिरफ्तार कर लिया | गिरफ्तार अभियुक्तों में अनुज गंगवार पुत्र अनिल  ,जीवन सागर पुत्र मुन्ना लाल, राजन सागर पुत्र मुन्ना लाल , सभी हुरहुरी निवासी , सचिन दिवाकर पुत्र राजेंद्र ग्राम ढकनी तहसील फरीदपुर निवासी है |

पेट्रोल पंप मालिक से लूट के मामले में दो सगे भाइयों सहित चार गिरफ्तार , लूट की रकम भी बरामद

पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो अभियुक्तों ने पेट्रोल पम्प मालिक से हुई लूट की बात भी स्वीकार कर ली | पुलिस ने अभियुक्तों के पास लूटे गए 78 हजार में से 70 हजार रूपए ,  3 चैक और वादी की मोटरसाइकिल की चाबी , एक अवैध तमंचे के साथ 2 कारतूस भी बरामद किये है | अभियुक्तों ने पुलिस को यह भी बताया है कि वह पेट्रोल पम्प मालिक कभी समय से अपनी नजर बनाये हुए थे ताकि उन्हें लूटा जा सके | एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि  हुरहुरी पैट्रोल पम्प मालिक से लूट की घटना को अन्जाम देने वाले गैंग के 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटे गये 70,000 रूपये व घटना में प्रयुक्त हीरो स्पलैडर मोटर साईकिल व तमंचा की बरामदगी की गई है | वही घटना के खुलासे करने वाली टीम  को 25 हजार रूपए का पुरस्कार भी दिया जा रहा है |

Share this story

Related posts

बहनोई की मौत खबर सुनकर गार्ड को पड़ा हार्ट अटैक , मौत

newsvoxindia

गांव चलो अभियान के तहत भाजपाइयों ने ग्रामीणों के बीच दी दस्तक

newsvoxindia

साइकिल सवार को बचाते बाइक फिसलने से ससुर दामाद घायल, रैफर,

newsvoxindia

Leave a Comment