दुर्गा जागरण सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्धालु, माता के जयकारों से गूंजा प्रांगण

SHARE:

 

फतेहगंज पूर्वी।फतेहगंज पूर्वी मे लेखपाल कॉलोनी पर मां भगवती का विशाल भव्य जागरण का आयोजन हुआ।रात भर नामचीन गायकों द्वारा माता रानी की भेटें प्रस्तुत की गयीं व मनमोहक झाकियों को देख श्रद्धालू झूमते रहे।कई फेमस गायकों को देखने वालों का तांता लगा रहा।इस दौरान सुरक्षा को पुलिस फोर्स लगा रहा।

 

 

फतेहगंज पूर्वी में स्टेशन रोड बिलपुर क्रॉसिंग के पास लेखपाल कॉलोनी में मां भगवती का जगराता का आयोजन किया गया।गुरुवार शायं को आयोजित दुर्गा जागरण का द्वीप प्रज्वलन कर यजमान मुनीष कुमार गुप्ता व परिवार के लोगो ने किया और पूजा अर्चना की।फेमस कंपनी के गायक जब मंच पहुंचे तो लोगों की फरमाईस शुरू हो गयी।

 

 

 

गायकों की भेटों पर रात भर श्रद्धालू झूमते रहे।रात में मां दुर्गा,भोले शंकर, आदि की सुंदर झााकियां प्रस्तुत की गयीं।आधी रात में माता की कथा सुनाई गयी।रात भर भक्तों का रेला माता रानी के सिंहासन पर मत्था टेकते रहे और मन्नतें मांगते रहे।इस दौरान मनीष कुमार गुप्ता पत्रकार, जगबीर सिंह, रामप्रकाश यादव पूर्व लेखपाल, अतुल गुप्ता, मुकेश गुप्ता, संजीव गुप्ता, अवधेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!