दबंगो ने घर में घुसकर तमंचे की बट मारकर ग्रामीण का सिर फोड़ा 

SHARE:

शीशगढ़।घर के सामने गाली गलौच का विरोध करने पर दबंगो ने ग्रामीण के घर में घुसकर मारपीट कर तमंचे की बट मारकर ग्रामीण का सिर फोड़ दिया।बचाने आई माँ और पिता से भी की मारपीट।घायल की शिकायत पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल को मेडिकल को भेज दिया।

 

 

घायल विजेन्द्र कुमार पुत्र भागीरथ निवासी ग्राम कुतकपुर ने पुलिस को वताया कि आज रविवार सुवह लगभग 8 बजे गाँव का ही पवन कुमार घर के सामने गाली गलौच कर रहा था। गाली का विरोध करने पर आरोपी ने अपने परिजनों को बुला लिया।और एक राय होकर पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट करने लगे।आरोप हैं कि आरोपी पवन कुमार ने तमंचे की बट मारकर बादी बिजेंद्र कुमार का सिर फोड़ दिया।बचाने आए पिता भागीरथ और माता पार्वती से से भी दबंगो ने मारपीट की।मारपीट में माता पार्वती के सोने के कुण्डल खो गए। घायल की शिकायत पर पुलिस ने पवन कुमार,अवनीश,वीरेंद्र कुमार,सत्येंद्र,ओमेन्द्र संजीव और गगन के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!