News Vox India
शहर

झाड़ू व्यापारी के मुनीम से लूट करने वाले दो युवक को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया,,

 

बरेली। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक व्यापारी से रुपये से भरा बैग लेकर लूटेरे भाग गए। लेकिन गनीमत रही पब्लिक ने हौसला दिखाते हुए दो लूटेरों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर लिया।जानकारी के मुताबिक किला क्षेत्र में एक बड़े झाड़ू व्यापारी राकेश गुप्ता

का मुनीम बैंक में रुपए जमा करने के निकला ही था तभी अशरफ खां की चौकी के पास बरेली नर्सिंग होम के सामने पहले से घात लगाए तीन लूटेरों ने उसको पकड़ लिया और उसके पास से रुपए से बैग को लेकर झाड़ियों में भाग निकले । जैसे ही मुनीम ने चिल्लाना शुरू कर दिया। यह देखकर आसपास के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए लुटेरों का पीछा करना शुरू कर दिया। लूटेरे अपने आपको घिरता देख घबड़ा गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल अभी तक यह स्पष्ठ नहीं हो सकी है कि पुलिस ने लूटी हुई रकम बरामद कर ली है या फिर बरामद करने का प्रयास कर रही है।

Related posts

देश को मिला लोकतंत्र का नया मन्दिर , पीएम मोदी ने नई संसद का किया उदघाटन,

newsvoxindia

सोने के साथ चांदी के दामों में बनी हुई है तेजी ,यह है भाव,

newsvoxindia

बनने जा रही है दुल्हन तो फॉलो कीजिये ये विशेष ब्राइडल टिप्स।

newsvoxindia

Leave a Comment