News Vox India
शहर

गांव के बन्द मकान को चोरों ने बनाया निशाना

फतेहगंज पश्चिमी।। थाना क्षेत्र के  गांव में तीन चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव रसूला चौधरी निवासी गेंदालाल  ब्रस्पतिवार को अपनी रिश्तेदारी शेरगढ़ में गए हुए थे। दूसरे दिन जब घर लौट कर आए तो देखा की उनके मकान के मैन गेट से लेकर घर के अन्दर तक ताले टूटे हुए थे। घर के अन्दर विखरे समान के साथ खुले पड़े संदूक में रखे 3 जोड़ी पायल एक सोने का मंगलसूत्र और दो सोने की नाक की लोंग बच्चों के 2 जोड़ी कंगन चांदी की चैन चोर चुरा ले गए। पीड़ित ने गांव के ही तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए थाना पर तहरीर दी। सुंदर पुत्र रामदास शीतल पुत्र रामदास व सोनू पुत्र जमुना प्रसाद निवासी रसूला चौधरी के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Share this story

Related posts

युवक की हत्या के मामले में तीन लोग नामज़द – पुलिस ने तीनो आरोपियों को हिरासत में लिया

newsvoxindia

पड़ोसियों ने रंजिशन महिला के घर में घुसकर की मारपीट 

newsvoxindia

डेलापीर में सब्जियों के यह है दाम, देखे यह लिस्ट,

newsvoxindia

Leave a Comment