News Vox India
शहर

क्लीनिक के बाहर से चोरी हुईं मोटरसाइकिले कार गैराज से हुईं बरामद

 बहेड़ी। नगर के एक क्लीनिक के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल चोरी हो गईं। घटना के बाद युवको ने मोटरसाइकिल चोरी की तहरीर पुलिस को दी। तहरीर मिलने के कुछ समय बाद पुलिस ने दोनो मोटरसाइकिलों को नगर के एक कार गैराज से दोनो मोटरसाइकिल बरामद कर लीं।
      ग्राम शरीफनगर निवासी हिमांशु शर्मा शनिवार 31 अगस्त को अपनी मोटरसाइकिल बजाज प्लेटीना व ग्राम अखा निवासी जितिन कुमार अपनी बजाज सीटी 100 मोटरसाइकिल रामलीला के पास सिंह क्लीनिक के सामने खड़ी कर दवाई लेने के लिये चले गए। करीब 1 घंटे बाद जब दोनो युवक बाहर आये तो उनकी मोटरसाइकिले वहां मौजूद नही थी। मोटरसाइकिल चोरी होने पर उन्होंने इसकी तहरीर पुलिस को दी। उधर पुलिस ने चोरी की गईं दोनो मोटरसाइकिलों को  एक युवक के कार गैराज से बरामद कर लिया। बहेड़ी पुलिस के मुताबिक मरीज़ के साथ में आने वाले युवक के घर के सामने मोटरसाइकिल लगा दिया करते थे कई बार मना कर पर भी लोग नही माने इस बजह से युवक ने मोटरसाइकिल अपने घर में खड़ी करली थीं।

Related posts

पुलिस ने चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार

newsvoxindia

यूपी टॉप न्यूज : शाहजहांपुर में सड़क हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत

newsvoxindia

महाशिवरात्रि शोभा यात्रा के रूट में मांस मदिरा खुले रूप से न बेचा जाए- ज़िलाधिकारी

newsvoxindia

Leave a Comment