News Vox India
शहर

उधार के  रूपए मांगने पर पड़ोसियों  ने दम्पति ने दंपति को पीटा 

 

फतेहगंज पूर्वी -उधार के पैसे मांगने पर दंपति को जमकर मारा पीटा। जिससे दोनों घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु भेजा है।ग्राम टिसुआ निवासी जगदीश शरण ने गांव के ही गोमिदराम को पांच हजार रुपए उधार दिए थे। काफी समय बीत जाने के बाद जब गोमिदराम ने पैसे नहीं लौटाए तो आज जगदीश ने अपने रुपए वापस मांगे तो गोमिदराम गालियां देने लगा। जब गालियां देने से मना किया तो गोमिदराम ने जगदीश को लाठी डंडों से मारा पीटा।  जब जगदीश को बचाने उसकी पत्नी आई तो गोमिद ने उसे भी जमकर मारा पीटा जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मारपीट में गोमिद के भी चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर सभी घायलों को उपचार हेतु भेजा है।

Related posts

कई गांवों को अँधेरे में रखने वाले बिजली तार चोर गिरफ्तार , यह था मामला

newsvoxindia

 सोने के बड़े दाम , चांदी के दामों में बनी हुई है मंदी  , यह है आज के भाव। 

newsvoxindia

भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान, लगाई झाडू

newsvoxindia

Leave a Comment