सगे भाई की हत्या करने वाले भाई -भतीजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज,

SHARE:

नवाबगंज। सात वर्षीय बच्ची की बात पर सोमवार की शाम नवाबगंज के गांव रत्नानन्दर में भाई ने ही अपने बेटों व पत्नी के साथ मिलकर छोटे भाई की हत्या कर दी थी जिसके बीच-बचाव करने में बड़े भाई व उसकी पत्नी भी घायल हो गए थे। बड़े भाई ने भाई सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो को हिरासत में ले लिया है बाकी की तलाश में दविश जारी हैं।

Advertisement

भाई ने भाई पर किया था जनलेवा हमला:
मामला क्षेत्र के ग्राम रतनानन्दपुर का है जहां सोमवार को सायं करीब पांच बजे बच्चों के बीच हुए किसी विवाद पर ज्वालाप्रसाद का पुत्र मनोहर लाल अपने छोटे भाई लेखपाल को भला बुरा कह रहा था जिस पर उसके बडे भाई ईश्वरी प्रसाद व भाभी सोमवती ने समझाने का प्रयास किया तो वह उन पर भी हमलावर हो गया। इसी बीच लेखपाल वहां आ गया तो मनोहर लाल व उसके बेटों ने  उस पर डण्डों से लेखपाल के सर पर प्रहार कर दिया। बीच-बचाव के प्रयास में बड़ा भाई ईश्वरी व उसकी पत्नी सोमवती भी घायल हो गए। ईश्वरी प्रसाद के डायल 100 को सूचना देने पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को लेकर नगर की सीएचसी पर आया, जहां प्रारम्भिक इलाज के बाद चिकित्सक उसे महानगर रेफर करने में लग गए जिसमे देर होने पर रात्रि 11 के लगभग उसने दम तोड दिया। बडे भाई ईश्वरी प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने मझले भाई मनोहर व उसके पुत्रों  के विरुद्ध धारा 304 व 323 के तहत मामला दर्ज किया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!