फतेहगंज पूर्वी, एनवीआई रिपोर्टर
श्रावण मास के पहले सोमवार को बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी कस्बे के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ रही. इस दौरान लोगों ने शिव मंदिरों जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. इस दौरान रामगंगा के बेलाडांडी घाट से गंगाजल लेकर लौटे लेखपाल कॉलोनी कांवड़ियों का नगरवासियों ने फूलों की बरसाकर स्वागत किया.
फतेहगंज पूर्वी पहुंचने से पहले रसेवन गांव के समीप नगर के युवा समाजसेवी प्रशांत मिश्रा, सुधीर सिंह, ऋषभ मिश्रा, सुभाष यादव, संजीव मौर्य ने कावड़ियों को फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया. साथ ही कावड़ियों के लिए भोजन, जलपान, फल, मिठाई आदि का प्रबंध किया. नगर पहुंचने पर मनी गुप्ता, गया प्रसाद शर्मा, बुधपाल यादव समेत कई लोगों ने कावड़ियों का स्वागत किया.
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कांवड़ियों के जत्थे को फरीदपुर सीमा तक पहुंचाया. रामसेवक शर्मा ने बताया की डाक कावड़ के जत्थे में दर्जनाें लोग शामिल रहे, जिनमें बुजुर्ग, युवा, बच्चे सभी थे. डाक कावड़ का समय 06 घंटे में गंगाजल लेकर लौटने का निर्धारित था. जत्थे में शामिल सभी भक्तों ने सोमवार सुबह बेलाडांडी रामगंगा घाट से गंगाजल भरकर तय समय में पचौमी स्थित बाबा पंचेश्वर नाथ पहुंचकर जलाभिषेक किया.
जलाभिषेक के बाद शांति आरती कर कावड़ सम्पूर्ण की गई। इस दौरान पंडित मुनीश चंद्र शर्मा, रामसेवक शर्मा, बुधपाल यादव, संजीव गुप्ता, अमन गुप्ता, रिशु गुप्ता, रामू गुप्ता, साहुल यादव, अतुल शर्मा, रवि कुमार, श्रीपाल मौर्य, अमोद गुप्ता, राजन समेत दर्जनों श्रदालु उपस्थित रहे.
