सीसीटीवी से होगी पहचान, यात्रा के बाद जारी होंगे पोस्टर
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनसे उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। यात्रा समाप्त होने के बाद उनकी तस्वीरें सार्वजनिक की जाएंगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। योगी ने कांवड़ संघों और शिवभक्तों से अपील की कि अगर कोई उपद्रवी दिखाई दे, तो उसकी जानकारी प्रशासन को तुरंत दें, खुद कानून हाथ में न लें।
उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा श्रद्धा, उत्साह और भक्ति का प्रतीक है, लेकिन कुछ लोग इसे बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों का दुरुपयोग कर रहे हैं। यह हर श्रद्धालु की जिम्मेदारी है कि वह इस पवित्र यात्रा की गरिमा को बनाए रखे।
पुष्पवर्षा और पूजा अर्चना:
मुख्यमंत्री योगी ने मेरठ में स्वयं सड़क पर उतरकर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की, जबकि कुछ स्थानों पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर श्रद्धा को नमन किया। इसके अलावा गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर में उन्होंने विधिपूर्वक रुद्राभिषेक कर कांवड़ मेले का शुभारंभ किया।
पूर्व सरकारों पर हमला:
सीएम ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले कांवड़ यात्रा को प्रोत्साहन नहीं मिलता था, बल्कि बाधाएं खड़ी की जाती थीं। आज एक श्रद्धा को सम्मान देने वाली सरकार है, जो धार्मिक परंपराओं के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।
इन खबरों को भी पढ़े
