बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने बरेली दौरे के दौरान 2263 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि “जब अच्छी सरकार आती है, तो अपने साथ विकास भी लेकर आती है।” मुख्यमंत्री ने बरेलीवासियों को इन परियोजनाओं के लिए शुभकामनाएं दीं और बरेली मंडल को विकास की नई उड़ान देने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने रोजगार मेले के माध्यम से 6 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 70 हजार से अधिक युवाओं को 5 लाख रुपये तक के गारंटी मुक्त ऋण से जोड़ा गया है। उन्होंने मंच से यह भी घोषणा की कि सरकार का उद्देश्य हर वर्ग को बिना किसी जाति या धर्म के भेदभाव के लाभ देना है।
मुख्यमंत्री योगी ने नंद योजना के लाभार्थियों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए। इस दौरान मंच से ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष के साथ उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत की।
उन्होंने कहा, “यह वही बरेली है, जिसे कभी दंगों के लिए जाना जाता था। आज नाथ कॉरिडोर और अन्य परियोजनाओं के जरिए बरेली की नई पहचान बन रही है। कांवड़ यात्रा की सफलता इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है, जहां लाखों श्रद्धालु शांतिपूर्वक जलाभिषेक करते हैं।”
सीएम योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा, “पूर्व सरकारें केवल चाचा-बबुआ और भतीजे के रिश्तों तक सिमट गई थीं, जहां भतीजे वसूली के लिए निकलते थे। सपा सरकार के समय माफिया पनपे, जो जमीनों पर कब्जा और व्यापारियों का उत्पीड़न करते थे।”
मुख्यमंत्री ने पुरानी जेल परिसर के विकास की बात भी कही साथ ही उन्होंने रक्षाबंधन के अवसर पर रोडवेज की विशेष योजना की भी घोषणा की। उन्होंने कहा,“रक्षाबंधन के पर्व पर महिला यात्रियों के साथ उनका एक सहयात्री भी तीन दिनों (8,9,10 अगस्त ) तक रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेगा। यह बहनों के सम्मान और सुरक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विकास के साथ-साथ जनकल्याण की योजनाओं को आगे बढ़ा रही है, और “न्यू बरेली” के रूप में एक आधुनिक, सुरक्षित और समृद्ध शहर की ओर अग्रसर है।
